Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

ओडिशा सरकार का बड़ा ऐलान,कोरोना से मरने वाले परिवारों को मिलेगी आर्थिक मदद

नई दिल्ली। भारत में कोरोना संक्रमण ने जमकर तबाही मचाई है। इस वायरस का असर अब धीरे-धीरे कम होता दिख रहा है। वहीं, इससे जान गंवाने वाले लोगों के परिवार का दुख अभी तक कम नहीं हुआ है। कोरोना से जान गंवाने वाले लोगों के परिवार को देखते हुए, ओडिशा सरकार ने एक बड़ा ऐलान किया है। दरअसल, ओडिशा की नवीन पटनायक सरकार ने कोविड-19 से मरने वाले व्यक्तियों के परिजनों को आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है।

आर्थिक सहायता देगी ओडिशा सरकार

ओडिशा सरकार ने मंगलवार को ही ये ऐलान करते हुए बताया कि, कोविड-19 से अपनी जान गंवाने वाले व्यक्तियों के परिवार को राज्य सरकार 50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान करेगी।

इसका ऐलान करते हुए चिकित्सा शिक्षा और प्रशिक्षण निदेशालय के प्रमुख प्रोफेसर ने कहा कि, सुप्रीम कोर्ट के आदेश को लागू करने के लिए ओडिशा सरकार स्पेशल स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर (एसओपी) जारी करेगी। स्टेट डिजास्टर रिस्पांस फंड (SDRF) से इस पैसे का भुगतान किया जाएगा। राज्य में अब तक 8,187 लोगों की मौत हो चुकी है।

महाराष्ट्र में बारिश का कहर,13 की मौत, IMD का अलर्ट जारी

आत्महत्या-दुर्घटना से मौत पर परिवार को मुआवजा

मोहंती ने बताया कि, कोविड-19 से जान गंवाने वाले लोगों के परिजन के अलावा इस जानलेवा बीमारी से ग्रस्त मरीज के परिजन, आत्महत्या कर जान गंवाने वाले परिजन और दुर्घटना में जान गंवाने वालों के परिजन भी वित्तीय सहायता के हकदार हैं।

परिजन को जमा करने होंगे डॉक्यूमेंट्स

कोविड-19 से मृत हुए व्यक्ति के परिजन को राज्य द्वारा दी जाने वाली आर्थिक सहायता प्राप्त करने के लिए राज्य अधिकारियों के ओर से जारी किए गए एक फॉर्म के जरिए मांगे गए दस्तावेज जमा कराने होंगे। इन डॉक्यूमेंट्स में यह भी दिखाना होगा कि मरने वाले व्यक्ति की मौत कोविड-19 से हुई है। कोविड-19 से अपनी जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों को राज्य आपदा मोचन कोष से राशि दी जाएगी।

Exit mobile version