Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

Odisha Train Accident: CBI का बड़ा एक्शन, सेक्शन इंजीनियर समेत तीन गिरफ्तार

Odisha Train Accident

Odisha Train Accident

बालासोर। ओडिशा में पिछले महीने की शुरुआत में हुए ट्रेन हादसे (Odisha Train Accident) में शु्क्रवार को केंद्रीय जांच एजेंसी (CBI) ने बड़ी कार्रवाई की है। जांच एजेंसी ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। सेक्शन इंजीनियर मोहम्मद आमिर खान, अरुण कुमार मोहंता और टेक्नीशियन पप्पू कुमार की सीआरपीसी की धारा 304 और 201 के तहत गिरफ्तारी हुई है।

गौरतलब है कि दो जून को बालासोर जिले के बाहानगा बाजार रेलवे स्टेशन पर एक मालगाड़ी और दो एक्सप्रेस ट्रेने दुर्घटना (Odisha Train Accident) की शिकार हो गई थीं जिनमें पश्चिम बंगाल के शालीमार से चेन्नई जा रही कोरोमंडल एक्सप्रेस (Coromandel Express), बेंगलुरु-हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस (Bengaluru-Howrah Superfast Express)और एक खड़ी हुई मालगाड़ी शामिल थी।

इस हादसे में 293 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि एक हजार से ज्यादा लोग घायल हुए थे। हादसे के बाद रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, पीएम नरेंद्र मोदी (PM Modi) भी घटनास्थल पर पहुंचे थे।

वहीं, जांच के लिए गठित उच्चस्तरीय समिति ने पाया था कि हादसे की मुख्य वजह गलत सिग्नलिंग थी। समिति ने इस मामले में सिग्नलिंग एवं दूरसंचार (S&T) विभाग में कई स्तरों पर चूक को रेखांकित किया था। साथ ही, संकेत दिया कि यदि पिछली चेतावनी को ध्यान में रखा जाता, तो त्रासदी से बचा जा सकता था।

कूचबिहार: मतदान केंद्र में आगजनी, BJP एजेंट को बम से उड़ाया, पीठासीन अधिकारी की हालत नाजुक

रेलवे सुरक्षा आयोग (CRS) की ओर से रेलवे बोर्ड (Railway Board)को सौंपी गई स्वतंत्र जांच रिपोर्ट में कहा गया है कि सिग्नलिंग कार्य में खामियों के बावजूद, यदि दुर्घटना स्थल बाहानगा बाजार के स्टेशन प्रबंधक ने एस एंड टी (S&T) कर्मचारियों को दो समानांतर पटरियों को जोड़ने वाले स्विचों के बार-बार असामान्य व्यवहार की सूचना दी होती, वे उपचारात्मक कदम उठा सकते थे।

Exit mobile version