Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

हनुमान जयंती पर बजरंग बली को अर्पित करें उनके प्रिय भोग, मिलेगी तरक्की

Budhwa Mangal

Budhwa Mangal

इस बार हनुमान जयंती 06 अप्रैल को है। हनुमान जंयती (Hanuman Jayanti) के दिन बजरंगबली (Bajrangbali) की विधि विधान से पूजा की जाती है और उन्हें उनके पसंद का भोग लगया जाता है। कहते हैं हनुमान जी को उनका प्रिय भोग अर्पित करने से वह बहुत खुश होते हैं और अपने भक्तों की मनोकामना पूरी करते हैं। साथ ही जीवन से कष्टों को दूर कर तरक्की के रास्ते खोलते हैं। इस बार हनुमान जंयती पर आप भी बजरंगबली को उनके प्रिय इन 8 चीजों का भोग जरूर लगाएं और जीवन में खुशहाली लाएं।

>> मोतीचूर के लड्डू हनुमान जी को बहुत पसंद हैं। इस बार हनुमान जयंती के अवसर पर बजरंगबली को देसी घी के मोचूर के लड्डुओं को भोग जरूर लगाएं। ऐसे करने से भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूरी होंगी और घर में पैसों की कमी कभी नहीं होगी।

>> बेसन के लड्डू हनुमान जी को खूब प्रिय हैं। मंगलवार और शनिवार के साथ साथ हनुमान जयंती पर भी बजरंगबली को बेसन के लड्डुओं का भोग जरूर लगाएं। ऐसा माना जाता है की बेसन के लड्डू चढ़ाने से हनुमान जी भक्तों से प्रसन्न होकर उन्हें मनचाहा वरदान देते हैं और कुंडली के दोष भी समाप्त होते हैं।

>> जीवन से संकट और बाधाओं को दूर करने के लिए हनुमान जयंती के मौके पर बजरंगबली को पान का भोग लगाएं। मान्यता है कि हनुमान जी पान के प्रसाद से काफी खुश होते हैं और भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूरी करते हैं। हनुमान जयंती पर पूजा-पाठ करने के बाद बजरंगबली को पान का बीड़ा जरूर अर्पित करें। रसीला बनारसी पान सर्व श्रेष्ठ भोग माना जाता है।

>> हनुमान जी को इमरती बहुत प्रिय है। ऐसे में हनुमान जयंती के दिन बजरंगबली को इमरती का प्रसाद जरूर चढ़ाएं। इस दिन इमरती का भोग लगाने से हनुमान जी बहुत प्रसन्न होते हैं। इमरती का भोग लगाने से जीवन से सारे भय दूर हो जाते हैं।

>> हनुमान जी को हनुमान जयंती के अवसर पर केसर-भात का भोग लगाया जाता है। केसर भात अर्पित करके मंगल ग्रह को शांत किया जाता है। केसर-भात के भोग से हनुमान जी बहुत जल्द प्रसन्न होते हैं। इस बार हनुमान जयंती पर बजरंगबली को केसर भात का प्रसाद चढ़ाएं।

>> हनुमान जयंती (Hanuman Jayanti) के अवसर पर बजरंगबली को मीठी रोटी का भोग लगाएं। गेहूं के आटे में गुड़, इलायची, नारियल का बूरा, घी, दूध मिलाकर इस रोटी को बनाया जाता है। हनुमान जी को मंगलवार और शनिवार के दिन भी मीठी रोटी का भोग लगाया जाता है। आप इसे सेंककर रोटी जैसा बनाकर या पूरियों की तरह तलकर भी हनुमान जी को प्रसाद के रूप में अर्पित कर सकते हैं।

>> हनुमान जी को गुड़ और चना बहुत प्रिय है। इस बार हनुमान जयंती पर बजरंगबली को गुड़ और चने का प्रसाद जरूर चढ़ाएं। आप सिर्फ गुड़ और चना ही चढ़ाकर भी हनुमान जी को प्रसन्न कर सकते हैं। हनुमान जयंती के अवसर पर बजरंगबली की पूजा के बाद उन्हें गुड़-चने का भग लगाएं और मनोकामना पूर्ति के लिए प्रार्थना करें। कहते हैं कि हनुमान जी को गुड़-चने का भोग लगाने से जीवन से सारी परेशानियां दूर हो जाती हैं।

>> हनुमान जी को बूंदी का भी भोग लगाया जाता है। बूंदी लाल रंग वाली हो इसका ध्यान रखें और हनुमान जयंती पर बजरंगबली के पूजा करने के बाद उन्हें बूंदी का भोग जरूर लगाएं। इससे हनुमान जी बहुत खुश होते हैं और भक्तों पर अपनी कृपा बरसाते हैं।

Exit mobile version