आसाढ़ माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से मनाई जाने वाली गुप्त नवरात्रि (Gupt Navratri) का महापर्व हिंदू पंचांग के अनुसार इस वर्ष गुप्त नवरात्रि (Gupt Navratri)30 जून 2022, गुरुवार से 9 जुलाई 2022, शनिवार तक मनाई जाएगी. पारण 9 जुलाई, शनिवार को दशमी के दिन होगा.
दस महाविद्याओं का विशेष आशीर्वाद पाने के लिए आपको अपनी राशि के अनुसार देवी को कौन सा फूल चढ़ाना चाहिए जान लें.
मेष : मेष राशि मंगल ग्रह से संबंधित है. इस राशि के लोगों को शक्ति की साधना करते समय हमेशा गुड़हल, लाल गुलाब या फिर किसी अन्य तरह के लाल रंग के पुष्प ही चढ़ाने चाहिए. देवी पूजा के इस उपाय को करने पूजा करने वाले व्यक्ति की सभी मनोकामनाएं जल्दी पूरी होती हैं.
वृषभ : वृष राशि का स्वामी ग्रह शुक्र है. इसलिए इस राशि के लोगों को गुप्त नवरात्रि पर देवी दुर्गा को सफेद कमल, सफेद गुड़हल, सदाबहार, बेला, हरसिंगार अथवा कोई अन्य सफेद पुष्प चढ़ाने चढ़ाना चाहिए.
मिथुन : इस राशि स्वामी बुध ग्रह है. इसलिए मिथुन राशि के जातकों को गुप्त नवरात्रि पर देवी दुर्गा का आशीर्वाद पाने के लिए पीला कनेर, गुड़हल, गेंदा आदि के पुष्प अर्पित करनी चाहिए.
कर्क : कर्क राशि चंद्र ग्रह से संबंधित है. इस राशि के लोगों को गुप्त नवरात्रि पर देवी दुर्गा को चमेली, सदाबहार, रातरानी के पुष्प विशेष रूप से अर्पित करने चाहिए. गेंदा और गुड़हल का पुष्प देवी दुर्गा को चढ़ाना भी इस राशि के लोगों के लिए शुभ है.
सिंह : सिंह राशि का स्वामी ग्रह सूर्य है. इस राशि के लोगों को गुप्त नवरात्रि पर देवी कों कमल, गुलाब, कनेर या फिर गुड़हल के फूल अर्पित करनी चाहिए.
कन्या : कन्या राशि का स्वामी ग्रह बुध ग्रह है. इसलिए इस राशि के जातकों को गुप्त नवरात्रि पर देवी को गुलाब, हरसिंगार, गेंदा का फूल या कोई और सुगंधित फूल देवी को चढ़ाना चाहिए.
तुला : इस राशि का स्वामी शुक्र ग्रह है. ऐसे में इस राशि के लोग गुप्त नवरात्रि पर देवी दुर्गा को गेंदा, जूही, हरसिंगार, सफेद कमल, सफेद कनेर के पुष्प चढ़ाएं.
वृश्चिक : इस राशि का स्वामी ग्रह मंगल है. इस राशि के लोगों को देवी को लाल रंग के फूल अर्पित करने चाहिए. लाल रंग में गुलाब, गुड़हल, लाल गेंदा आदि के फूल चढ़ा सकते हैं.
धनु : इस राशि के स्वामी ग्रह बृहस्पति हैं. गुप्त नवरात्रि पर धनु राशि के लोगों को देवी का आशीर्वाद पाने के लिए कनेर, गुड़हल, कमल, गुलाब के फूल चढ़ने चाहिए.
मकर : मकर राशि के स्वामी ग्रह शनि हैं. इस राशि के लोगों को देवी दुर्गा को अपराजिता, कमल, गुलाब, गेंदा, गुड़हल आदि के फूल चढ़ाने से शुभ फल की प्राप्ति होगी.
कुम्भ : इस राशि के स्वामी ग्रह शनिदेव हैं. इसलिए इस राशि के लोगों को देवी माता को अपराजिता, कमल, गेंदा, गुलाब, गुड़हल के फूल चढ़ाना चाहिए.
मीन : इस राशि के स्वामी देवगुरु बृहस्पति हैं. इसलिए मीन राशि के लोगों को गुप्त नवरात्रि पर देवी दुर्गा को कनेर, कमल, गुलाब, गुड़हल के पुष्प चढ़ानी चाहिए.