Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

गणपति को लगाए कलाकंद का भोग, व्रत में भी करें इस्तेमाल

गणपति जी का जन्मोत्सव 10 सितंबर को गणेश चतुर्थी के रूप में मनाया जाना हैं। इस दिन भक्तगण गणेश जी को भोग लगाते हुए व्रत भी रखते हैं। ऐसे में आज हम आपके लिए कलाकंद बनाने की Recipe लेकर आए हैं जिसे भोग के साथ ही व्रत के आहार भी इस्तेमाल किया जा सकता हैं। तो आइये जानते हैं इसकी Recipe के बारे में।

आवश्यक सामग्री

पनीर – 1½ कप कद्दूकस किया हुआ

कंडेंस्ड मिल्क – 3/4 कप

हरी इलायची पाउडर – 1/4 छोट चम्मच

घी – प्लेटिंग के लिए

बारीक कटा पिस्ता – गार्निशिंग के लिए

बनाने की वि​धि

– कलाकंद बनाने के लिए पनीर को कद्दूकस करें या मिक्सी में दरदरा पीस लें।

– अब एक छोटी गहरी प्लेट लेकर उसमें घी लगाएं।

– दूसरी तरफ एक कड़ाई में कंडेंस्ड मिल्क और कददूकस किया पनीर डालकर अच्छे से मिलाएं।

– धीमी आंच पर इस मिश्रण को चम्मच से हिलाते हुए गाढ़ा होने तक पकाएं।

– इस मिश्रण को लगभग 4-7 मिनट तक पकाएं जबतक कि वो कड़ाई के किनारों पर चिपकने न लगे।

– अब इसमें 1/4 छोटा चम्मच इलायची पाउडर डालकर अच्छे से मिलाएं।

– अब गैस से कड़ाई को उतारें और उसमें बारीक कटा पिस्ता डालकर चम्मच से हल्का दबाएं।

– अब तैयार किए कलाकंद को कमरे के तापमान पर ठंडा होने के लिए रखें।

– इसके बाद इसे सेट होने के लिए फ्रिज में 2 घंटे रखें।

– ठंडा होने पर फ्रिज से निकालकर छोटे चौकोर टुकड़ो में काटें और भोग लगाए।

Exit mobile version