Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

शनिवार के दिन भगवान हनुमान को इस तरह चढ़ाएं पीपल के पत्ते

धर्म डेस्क। अधिक आश्विन शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि और शनिवार का दिन है। तृतीया तिथि पूरा दिन पूरी रात पार कर रविवार भोर 5 बजकर 39 मिनट तक रहेगा। इसके साथ ही दोपहर 3 बजकर 35 मिनट तक ब्रह्म योग रहेगा | यदि कोई शांतिदायक कार्य करना हो तो यह योग अति उत्तम है और यदि किसी का झगड़ा आदि सुलझाना हो तो यह योग सफलता प्रदान करता है।

साथ ही इस योग में जन्मे जातक सभी प्रकार की विद्याओ मे प्रवीण हो जाता है शुरु मे पिता के द्वारा पालन पोषण किया जाता है माता का कम साथ मिलता है बडे होने पर उसकी परवरिश  उसके पुत्रो के द्वारा की जाती है पत्नी का या पति का साथ कम मिलता है कन्या सन्तान की अधिकता हो जाती है जातक बहुत ही भ्रमित रहता है  उपदेश देने  या  धर्म गुरु के  क्षेत्र  मे जातक प्रसिद्धि पता  है |

चित्रा नक्षत्र आज देर रात 1 बजकर 21 मिनट तक रहेगा। ये 14वां नक्षत्र है। इसके स्वामी मंगल हैं, यहां आपको बता दूं मंगल नवग्रहों में से एक है। भारतीय ज्योतिष के अनुसार मंगल, मेष और वृश्चिक राशि के स्वामी हैं।

अगर आपकी कोई इच्छा है, जो बहुत दिनों से पूरी नहीं हो पा रही है, तो आज  11 पीपल के पत्ते लेकर हनुमान मन्दिर जाएं और हनुमान जी के चरणों से सिंदूर लेकर उन पत्तों पर एक-एक करके तिलक लगाएं और हर बार पत्तों पर तिलक लगाते समय अपनी इच्छा दोहराएं। इस प्रकार सभी पत्तों पर तिलक लगाने के बाद उन्हें हनुमान जी को चढ़ा दें।

अगर आप अपनी धन-दौलत में बढ़ोतरी करना चाहते हैं, तो आज आपको बेल के पेड़ के पास जाकर नमस्कार करना चाहिए और उसकी जड़ में जल चढ़ाना चाहिए। आज  ऐसा करने से आपकी धन-दौलत में बढ़ोतरी होगी।

अगर आप एक डॉक्टर हैं या सर्जन हैं, तो अपने काम की बेहतरी सुनिश्चित करने के लिये आज के दिन आपको सूत का धागा लेकर बेल के पेड़ पर सात बार लपेटना चाहिए और उसके बाद हाथ जोड़कर प्रणाम करना चाहिए। आज के दिन ऐसा करने से आपके काम की बेहतरी सुनिश्चित होगी।

Exit mobile version