Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

अक्षय तृतीया के दिन मां लक्ष्मी को लगाएं इन चीजों का भोग, बरसेगी कृपा

Akshaya Tritiya

Akshaya Tritiya

हिन्दू धर्म में अक्षय तृतीया (Akshaya Tritiya) का पर्व हर साल वैशाख माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को बड़े ही उत्साह से मनाया जाता है। इस दिन भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी और धन के देवता कुबेर की विशेष आराधना की जाती है। इसके अलावा इन देवी-देवताओं के प्रसन्न करने के लिए लोग खास पकवान बनाकर भोग लगाते हैं। पूजा के दौरान भगवान को भोग लगाना बहुत ही उपयोगी है, क्योंकि बिना भोग के पूजा अधूरी मानी जाती है। इसलिए अक्षय तृतीया के दिन इन खास चीजों का भोग लगाएं।

अक्षय तृतीया (Akshaya Tritiya) पर लक्ष्मी के साथ यदि भगवान विष्णु की पूजा की जाती है तो इससे जीवन में हर तरह का संकट दूर हो सकता है और धन लाभ के योग भी बनते हैं। मां लक्ष्मी को श्रीफल यानी नारियल बहुत प्रिय होता है, इसलिए अक्षय तृतीया पर मां लक्ष्मी की पूजा करने से पहले उन्हें जल से भरे लौटे के ऊपर नारियल रखकर जरूर अर्पित करें। इससे मां बेहद प्रसन्न होती हैं।

अक्षय तृतीया (Akshaya Tritiya) शुभ मुहूर्त

वैशाख माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि 10 मई 2024 को सुबह 4 बजकर 17 मिनट पर शुरू होगी और 11 मई 2024 को सुबह 2 बजकर 50 मिनट पर समाप्त होगी। इसके अलावा अक्षय तृतीया (Akshaya Tritiya) की पूजा के लिए शुभ मुहूर्त 10 मई को सुबह 5 बजकर 33 मिनट से दोपहर 12 बजकर 18 मिनट तक रहेगा।

अक्षय तृतीया (Akshaya Tritiya) पर इन चीजों का लगाएं भोग

– अक्षय तृतीया (Akshaya Tritiya) पर पूजा के समय सफेद रंग के चीनी के बताशे का मां लक्ष्मी को भोग लगाएं। मां लक्ष्मी को बताशे बहुत प्रिय होते है और इनका भोग लगाने से वे बहुत प्रसन्न होती हैं। मां लक्ष्मी को पानी से जुड़ी हुई चीजें बहुत ज्यादा प्रिय होती हैं। ऐसे में अगर अक्षय तृतीया पर आपको कहीं से सिंघाड़ा मिल जाए तो उसका भोग मां लक्ष्मी को जरूर लगाएं। नहीं तो सिंघाड़े के आटे से कोई मिष्ठान बनाकर आप उन्हें भोग लगा सकते हैं।

– अक्षय तृतीया (Akshaya Tritiya) के मौके पर मखाना भी पानी में उगने वाला फल है, इसलिए मां लक्ष्मी को यह बहुत प्रिय होता है। पूजा के लिए यह फल शुद्ध और पवित्र माना जाता है। ऐसे में अक्षय तृतीया पर इसका भोग लगाने से मां अपने भक्तों की मनोकामना पूरी करती हैं। इसके अलावा अक्षय तृतीया की पूजा के दौरान आप मां लक्ष्मी को मखाने से बनी खीर का भोग भी लगा सकते हैं।

– धन की देवी माता लक्ष्मी को पान अति प्रिय होता है। अक्षय तृतीया पर पूजा खत्म होने के बाद मां लक्ष्मी को पान का भोग जरूर लगाएं। इससे मां की असीम कृपा प्राप्त होती है और वह अपने भक्तों को सुख समृद्धि और धन का आशीर्वाद देती हैं।

– अक्षय तृतीया (Akshaya Tritiya) पर इन चीजों का भोग लगाने से माता लक्ष्मी जल्दी प्रसन्न हो जाती हैं और लोगों की सभी मनोकामनाएं पूरी करती है। इसके अलावा मां लक्ष्मी के साथ भगवान विष्णु और कुबेर का लोगों को मनचाहा आशीर्वाद मिलता है और घर में सुख-समृद्धि बनी रहती हैं। जीवन में कभी किसी प्रकार का कोई कष्ट होता है।

Exit mobile version