लखनऊ। माल एवेन्यू स्थित हजरत ख्वाजा नबी रजा शाह दादा मियां के 115वे उर्स के मौके पर लखनऊ जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन (LJA) के अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश मान्यता प्राप्त संवाददाता समिति के कोषाध्यक्ष आलोक कुमार त्रिपाठी, एलजेए के महामंत्री विजय आनंद वर्मा, कोषाध्यक्ष संजय पांडेय, संगठन मंत्री मोहम्मद फहीम, एलजेए लखनऊ इकाई के उपाध्यक्ष सैफ खान शारिक एवं एमए कुरैशी आदि ने गुरुवार को दरगाह पहुंचकर दादा मियां की मजार पर चादर पेशकर पत्रकार साथियों एवं देश व प्रदेश की खुशहाली और अमन चैन के लिए दुआ मांगी।
एलजेए अध्यक्ष आलोक कुमार त्रिपाठी ने कहा कि सूफी संतों ने हमेशा एकता और सादगी का पैगाम दिया है। इस अवसर पर एलजेए के पदाधिकारियों के अलावा विधायक रविदास मेहरोत्रा व किन्नर आयोग की अध्यक्षा किन्नर सोनम ने उर्स में शिरकत करते हुए दरगाह के सज्जादानशीन शबाहत हसन शाह से शिष्टाचार मुलाकात की व उनका आशीर्वाद प्राप्त किया।