Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

एम्मा को बचाने के लिए जुट गए अधिकारी, बना डाली हाथीे के लिए एम्बुलेंस

elephant

elephant

मथुरा। बीमार हथिनी ‘एम्मा’ को झारखण्ड से हाथी संरक्षण केन्द्र चुरमुरा (फरह) मथुरा लाने के लिए वाइल्डलाइफ एसओएस ने विशेष रूप से डिजाइन किए गए हाथी एम्बुलेंस का प्रयोग किया था। यह हथिनी पांच जनवरी को हाथी संरक्षण केन्द्र फरह में लाई गई थी।

एक्ट्रेस कल्कि ने शेयर की आपनी बेटी की क्यूट फोटो, इस अंदाज में खाए नूडल्स

बीमार हथिनी को उसके मालिकों से मुक्त कराने के बाद विशेष एम्बुलेंस से उसे पशु चिकित्सा विशेषज्ञों और हाथियों की देखभाल करने वाली एक टीम की देखरेख में धनबाद से मथुरा के हाथी संरक्षण केन्द्र में लाने के दौरान टीम को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। बीमार पशु को 1000 मील से भी अधिक दूरी को तय कराना एक चुनौती थी। वाइल्डलाइफ एसओएस के पशु चिकित्सकों द्वारा प्रारंभिक जांच में पता चला कि हथिनी को पैरों में गंभीर दर्द है जिसके कारण वह अपने आगे के दोनों पैरों पर स्वयं का ही भार उठाने में असमर्थ है।

यूपी में बर्ड फ्लू की आशंका से हडकंप, झांसी आठ से दस कौए मृत मिले

डीएफओ,धनबाद बिमल लाकरा ने बताया कि हथनी को अवैध रूप से राज्य की सीमाओं के पार ले जाया जा रहा था तथा अवैध दस्तावेज के आधार पर वन विभाग द्वारा इसे जब्त किया गया था।

वाइल्डलाइफ एसओएस की पशु चिकित्सा सेवाओं के उप-निदेशक डॉ. इलियाराजा, ने बताया कि ‘एम्मा’ के लिए उसके नाजुक और संवेदनशील पैरों पर खड़ा होना कठिन साध्य है क्योकिं उसके पैरों में कांच, कीलें और पत्थर के टुकड़े लगे हुए थे। इन्हे यद्यपि निकाल दिया गया है लेकिन उसके घाव का दर्दे उसकी बीमारी को एक प्रकार से बढ़ा रहा हैं। हथनी के पैरों में दर्द है और वह ऑस्टियोआर्थराइटिस (जोड़ों की बीमारी) से पीड़ित है कुपोषण के कारण उसकी स्वास्थ्य स्थिति भी काफी खराब है। 40 वर्षीय इस हथिनी से काम लेने के लिए उसके मालिक उसे देशी शराब पिलाते थे।

Flix by Beetel का पहला ब्लूटूथ स्पीकर Tripper भारत में लॉन्च

’वाइल्डलाइफ एसओएस के सह-संस्थापक और सीईओ कार्तिक सत्यनारायण ने कहा उन्हें जल्दी से हथनी को अस्पताल लाना था, जिससे उसकी सही तरीके से सेवा एवं चिकित्सा हो सके। उन्होंने इस बात की पुष्टि की कि उसे उसके मालिक द्वारा शराब पिलाई जाती थी जो उसकी अपार क्रूरता और उपेक्षा को दर्शाता है।

वन विभाग ने उसके मालिकों पर वन्यजीव कानूनों के उल्लंघन और गंभीर उपेक्षा का आरोप लगाकर उसे मुक्त कराया था तथा वाइल्डलाइफ एसओएस से हथिनी को हाथी अस्पताल में चिकित्सा उपचार और देखभाल प्रदान करने की सहायता करने का भी अनुरोध किया था।

Exit mobile version