Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

CM हेल्पलाईन के लंबित मामलों के निस्तारण में अधिकारी दें ध्यान : अवस्थी

उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने कानून व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाये जाने की जरूरत पर जोर देते हुये कहा कि अधिकारी आईजीआरएस एवं सीएम हेल्पलाईन के लम्बित मामलों के निस्तारण पर विशेष ध्यान दें।

श्री अवस्थी ने बुधवार को एक उच्च स्तरीय बैठक में कानून एवं व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाये जाने, अपराध स्थिति पर प्रभावी नियंत्रण लगाये जाने, आवासीय तथा अनावासीय भवनो के निर्माण कार्य तथा आईजीआरएस एवं सीएम हेल्पलाईन के लम्बित एवं डिफाल्टर प्रकरणों पर की जा रही कार्यवाहियों की समीक्षा की।

बैठक में बताया गया कि आईजीआरएस के 19 हजार 367 प्रकरणों में से 15 हजार 953 को निस्तारित किया जा चुका है जबकि अवशेष प्रकरणों का निस्तारण अतिशीघ्र कर लिया जायेगा। श्री अवस्थी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि आईजीआरएस एवं सीएम हेल्पलाईन के लम्बित एवं डिफाल्टर प्रकरणों को निस्तारित करने की कार्यवाही प्राथमिकता पर की जाय।

मजदूर ने मफ़लर का फंडा बनाकर लगाई फांसी, मानसिक बीमारी से था ग्रस्त

अपर मुख्य सचिव ने अग्नि दुघर्टनाओं से प्रभावी ढंग से निपटने के लिए नए फायर स्टेशन खोले जाने, विवेचना में वैज्ञानिक तथ्यों का अधिकाधिक समावेश किये जाने के लिये फाॅरेंसिक विश्वविद्यालय की स्थापना की दिशा में किये जाने वाले प्रयासों में और अधिक तेजी लाये जाने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने पुलिस विभाग के लिए बेहतर आवासीय एवं अनावासीय सुविधाएं उपलब्ध कराने के साथ-साथ उनके कार्य सम्पादन के लिये बेहतर वातावरण उपलब्ध कराने के लिए निर्माण कार्यो को अभियान चलाकर प्राथमिकता से कराये जाने के निर्देश भी दिये हैं।

श्री अवस्थी ने अभियोजन की कार्यप्रणाली को और अधिक चुस्त दुरूस्त बनाने के साथ-साथ पाॅक्सो एक्ट सहित सभी गंभीर अभियोगों में प्रभावी पैरवी सुनिश्चित करते हुये अभियुक्तों को शीघ्रातिशीघ्र अधिकतम सजा दिलाने के लिए पैरवी कार्य में तेजी लाये जाने के भी निर्देश दिये है।

इंश्योरेंश के नाम पर करोड़ो की ठगी करने वाले गिरोह का मास्टरमाइंड वकील गिरफ्तार

उन्होंने कहा है कि ऐसे विचाराधीन प्रकरण, जिसमें अभियुक्त न्यायिक अभिरक्षा में निरूद्ध है, अभियोजन साक्षियों का साक्ष्य विचारण न्यायालय में प्राथमिकता के आधार पर निर्धारित तिथि में ही सम्पन्न कराया जाय। उन्होंने थानों में सीसीटीवी कैमरे लगवाये जाने के संबंध में भी जरूरी कार्यवाही शीघ्र पूर्ण किये जाने के भी निर्देश दिये है। इसके साथ ही यूपी 112 के आधुनिकीकरण पर बल देते हुए इस सम्बन्ध मे होने वाली कार्यवाही में तेजी लाये जाने के निर्देश दिये हैं।

बैठक में सचिव गृह, भगवान स्वरूप, तरूण गाबा, विशेष सचिव गृह, आरपी सिंह, अटल राय, प्रकाश चन्द्र श्रीवास्तव समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

Exit mobile version