Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

फोन नहीं उठाने वाले अफसरों पर कसा शिकंजा, दर्ज होगा मुकदमा

DM Ajay Shankar Pandey

DM Ajay Shankar Pandey

गाजियाबाद जिला प्रशासन ने जनता के फोन नहीं उठाने वाले अधिकारियों पर शिकंजा कस दिया है। अब फोन नहीं उठाने वाले अधिकारियों पर आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया जाएगा।

गाजियाबाद जिले की जनता कोरोना से जूझ रही है। सहायता के लिए जारी नंबरों पर काॅल करने पर अधिकारी जनता के फोन नहीं उठा रहे। शिकायत आने के बाद जिलाधिकारी डॉ. अजय शंकर पांडे ने कड़े निर्देश जारी किए हैं। जिनमें कहा गया है कि शिकायत मिल रही है कि प्रशासनिक अधिकारी लोगों की शिकायतें नहीं सुन रहे हैं।

वह अपने मोबाइल फोन फ्लाइट मोड पर लगा देते हैं या फिर घंटी जाती रहती है लेकिन फोन नहीं उठाते। जिससे आम जनता में प्रशासन की छवि खराब हो रही है। उन्होंने कहा है कि सभी अधिकारी जनता के लोगों का फोन उठाएं और उनकी समस्या को सुनकर हर कीमत पर उसका निस्तारण करने की कोशिश करें।

दिवंगत विधायक सुरेश श्रीवास्तव की पत्नी का भी से निधन, बेटे की हालत गंभीर

इसके लिए वह व्हाट्सएप मैसेज आदि का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। साथ ही उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि किसी अधिकारी ने फोन उठाने में कोताही बरती तो उसके खिलाफ आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत मुकदमा कायम किया जाएगा।

Exit mobile version