Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

पदाधिकारी अपने जिलों में रहकर कांग्रेस को मजबूत करें : प्रियंका

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने पार्टी पदाधिकारियों को संगठन की मजबूती के लिये अपने प्रभार वाले जिलों में तीन जनवरी से 20 दिन प्रवास पर रहने के निर्देश दिये हैं।

उत्तर प्रदेश कांग्रेस की कार्यकारिणी की बैठक को लाइव संबोधित करते हुये श्रीमती वाड्रा ने गुरूवार को कहा कि सभी पदाधिकरियों की पहली जिम्मेदारी संगठन का निर्माण करना है। इसके लिए उन्हें अपने-अपने प्रभार वाले जिलों में रहकर कार्य करना होगा।

उन्होने कहा कि सभी पदाधिकारी अपने-अपने प्रभार वाले जिलों में 20 दिन तक प्रवास करेंगे और इस दौरान वह संगठन को मजबूत बनाने का कार्य करेंगे। पदाधिकारियों का प्रवास कार्यक्रम तीन जनवरी से शुरू होगा जब प्रदेश पदाधिकारी अपने-अपने प्रभार वाले जिलों और क्षेत्र में रहकर संगठन के निर्माण में सहयोग करेंगे और उसे समयबद्ध तरीके से पूर्ण करायेंगे।

श्रीमती वाड्रा ने कहा कि पदाधिकारियों को पूरे मनोयोग से संगठन को समयबद्ध तरीके से मजबूत बनाना है।

मामूली कहासुनी के चलते गर्भवती महिला ने बेटी के साथ ट्रेन से कटकर की आत्महत्या

संगठन निर्माण पदाधिकारियों की प्राथमिक जिम्मेदारी है। उन्होने कहा कि संगठन सृजन अभियान को और तेज करने की कवायद शुरू हो चुकी है। अभियान के तहत अभी तक ब्लाकों का गठन पूर्ण हो चुका है और न्याय पंचायत स्तर तक संगठन को और अधिक तेजी लाते हुए गठन का कार्य पूरा करना है।

पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू की अध्यक्षता में हुयी बैठक में कांग्रेस के प्रत्येक पदाधिकारियों को एक-एक जिले की कमान सौंपी गयी है जिन्हें उस जिले में रहकर संगठन को तैयार करने और गतिशील बनाने के लिये जुटना है।

बैठक के द्वितीय सत्र में प्रदेश कांग्रेस के जिला एवं शहर अध्यक्षों की बैठक हुई जिसमें 28 दिसम्बर को ‘‘कांग्रेस स्थापना दिवस’’ को जिलों-जिलों में व्यापक पैमाने पर मनाये जाने और ‘‘कांग्रेस संदेश पदयात्रा’’ निकाले जाने का निर्देश श्री लल्लू ने दिया। उन्होने कहा कि कांग्रेस स्थापना दिवस 28 दिसम्बर से लेकर 30 दिसम्बर तक जिला एवं शहर इकाइयों द्वारा ‘‘कांग्रेस संदेश पदयात्रा’’ निकाली जाएगी। उन्होने कहा कि सभी लोगों को पूरी मेहनत और ईमानदारी के साथ इस कार्यक्रम को अपने-अपने जिलों में करना है।

Exit mobile version