Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

बीएचयू में चुनिंदा पाठ्यक्रमों का हो रहा ऑफलाइन एग्जाम

BHU exam

बीएचयू प्रवेश परीक्षा

वाराणसी| बीएचयू में कृषि विज्ञान संस्थान की बीएसी एजी (एग्रीकल्चर) की प्रवेश परीक्षा शुक्रवार को देशभर के दो सौ दो शहरों में बने सेंटरों पर होगी। बीएससी कृषि की करीब 204 सीटों के लिए इस बार करीब 72 हजार 630 आवेदन हुए है। इस हिसाब से एक सीट के लिए 356 अभ्यर्थी बौद्धिक जंग करेंगे।

कोरोना महामारी के बीच आईआईआईटी ऑनलाइन कराएगा दीक्षांत समारोह

विश्वविद्यालय के स्नातक व स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए इसबार पांच लाख 24 हजार आवेदन हुए हैं। विश्वविद्यालय में ऑनलाइन प्रवेश परीक्षा के अलावा कुछ चुनिंदा पाठ्यक्रमों में ऑफलाइन की भी सुविधा दी गई है। बीएचयू कैंपस में ऑफलाइन परीक्षाएं होंगी।

कृषि विज्ञान संस्थान के निदेशक प्रो. रमेश चंद्र ने कहा कि एक समय था जब बीएसी मैथ व बायो पढ़ने के लिए सबसे ज्यादा आवेदन होते थे, लेकिन अब कृषि विज्ञान के बढ़ते स्कोप के कारण युवाओं की पहली पसंद में कृषि की पढ़ाई भी शामिल है।

लखनऊ विश्वविद्यालय ने पीएचडी प्रवेश के लिए लिखित परीक्षा के नतीजे किए जारी

बीएससी एजी की  प्रवेश परीक्षा की तैयारी पूरी कर ली गई है। बीएचयू कैंपस में बने ऑफलाइन सेंटरों को सेनेटाइज कर दिया गया है। परीक्षार्थियों को सोसल डिस्टेंसिंग व थर्मल स्क्रीनिंग के बाद ही कक्ष में प्रवेश दिया जाएगा। पथ प्रदर्शकों के रूप में एनएसएस के वालेंटियर भी विभिन्न चौराहों पर परीक्षार्थियों को सेंटर का रास्ता बतायेंगे।

Exit mobile version