Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

लो जी! अब नोरा फतेही ने ले लिया इतना महंगा बैग

nora fatehi

नोरा फतेही

लाइफस्टाइल डेस्क। नोरा फतेही हर दिन फैंस के दिलों में अपनी खास जगह बना रही हैं। फिर वो चाहे उनकी स्टेज पर परफार्मेंस हो या फिर वीडियो एलबम। अपने डांस मूव्स के साथ ही अब वो फैशन के मामले में भी नंबर एक हो गई हैं। डांस रिएलिटी शो से काफी सारी सुर्खियां बटोर चुकीं नोरा ने स्टेज पर साड़ी पहन फैंस का दिल लूटा था। लेकिन उनके कैजुअल आउटफिट भी कुछ कम गॉर्जियस नही होते। पिछले दिनों काम के सिलसिले में नजर आईं नोरा की तस्वीरें जमकर वायरल हुई थीं। वहीं अब इन तस्वीरों में लिए हैंडबैग की कीमत सुन सभी हैरान हैं।

दरअसल, कैमरे में कैद हुईं नोरा ने गुलाबी रंग का वन शोल्डर टॉप पहन रखा था। जिसके ऊपर सफेद रंग की स्ट्राईप्स बनी हुई थी। वहीं इस वन शोल्डर टॉप की एक स्लीव शर्ट के लुक से मैच करती हुई थी। जबकि इस खूबसूरत टॉप के साथ ब्राइट ऑरेंज कलर की बैगी पैंट को मैच किया गया था। वहीं नोरा ने इस शानदार लुक को स्ट्रैपी हील्स के साथ ग्लैमरस बना दिया था।

वहीं बात करें नोरा के मेकअप और हेयर स्टाइल की तो हमेशा की तरह नोरा सटल मेकअप और पिंक लिप्स में पोज देती दिखीं। आंखों में काजल और साइड पार्टीशन हेयर डू के साथ नोरा बेहद आकर्षक नजर आ रही थीं।

नोरा ने अपने इस बॉस लेडी वाले लुक को पूरा करने के लिए राउंड शेप का लुइस विटॉन का हैंड पर्स ले रखा था। जिसकी कीमत यूएस डॉलर में 4850 है जो कि भारतीय रुपये के अनुसार 3,57,176 है। वैसे तो नोरा अपने स्टाइलिश और डिजाइनर ड्रेसेज से बॉलीवुड से लेकर फैंस के दिलों में जगह बना ही रही हैं। वहीं अब इतने महंगे पर्स के साथ नोरा फतेही करीना कपूर, शिल्पा शेट्टी और आलिया भट्ट जैसी एक्ट्रेस की लिस्ट में शामिल हो गई हैं।

Exit mobile version