Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

OMG! डीएम से लगाई पत्नी के अंतिम संस्कार की गुहार, पैसे मिलते ही बुजुर्ग फुर्र

DM Dr. Dinesh Chandra

DM Dr. Dinesh Chandra

सहारनपुर। पत्नी के अंतिम संस्कार का बहाना कर एक बुजुर्ग ने जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र (DM Dr. Dinesh Chandra) से दो हजार रुपये ले उड़ा। जिलाधिकारी ने मानवता के नाते उसकी मदद की और अंतिम संस्कार का सामान दिलाने के लिए लेखपाल को उसके साथ भेजा, लेकिन बीच रास्ते में ही बुजुर्ग गायब हो गया। पूरे मामले की जांच की गई तो खुलासा हुआ कि बुजुर्ग ने जो पता बताया था उस नाम पर कोई नहीं रहता और न ही किसी की मौत हुई। यह मामला दिनभर चर्चा का विषय बना रहा।

दरअसल, शनिवार दोपहर के समय जिलाधिकारी (DM Dr. Dinesh Chandra) अपने कार्यालय में लोगों की समस्याएं सुन रहे थे। इस दौरान एक बुजुर्ग (65) वहां पहुंचा और फफक-फफक रोने लगा। जिसने अपना नाम मवीकलां की कांशीराम कॉलोनी निवासी प्रकाश बताया।

कहा कि साहब, मेरी पत्नी फुल्ली (58) की बीमारी से मौत हो गई है, जिसका शव घर पर रखा हुआ है। एक बेटा था जो घर छोड़कर जा चुका है। अब मेरे पास इतने भी रुपये नहीं है कि उसका अंतिम संस्कार कर सकूं।

इस पर जिलाधिकारी (DM Dr. Dinesh Chandra) ने मानवता का परिचय देते हुए तुरंत उसे दो हजार रुपये दिए। साथ ही कहा तहसीलदार अमित कुमार को निर्देश दिए कि लेखपाल को साथ भेजकर अंतिम संस्कार के लिए सामान दिलाओ। इसके अलावा किसी मद के माध्यम से तेहरवीं के दिन 10 हजार रुपये भी दिए जाएं।

श्मशानघाट में तलाशता रहा लेखपाल

जिलाधिकारी (DM Dr. Dinesh Chandra) के निर्देश पर एक लेखपाल को बुजुर्ग के साथ अंतिम संस्कार का सामान दिलाने के लिए भेजा गया। कार्यालय से बाहर निकलने के बाद बुजुर्ग ने कहा कि आप सीधे श्मशान घाट पर मिल जाओ। लेखपाल बाइक पर था और बुजुर्ग साइकिल पर, जो हसनपुर चुंगी तक साथ था। इसके बाद बुजुर्ग रास्ते से गायब हो गया। लेखपाल पहले एक और दूसरे श्मशानघाट में जाकर बुजुर्ग को तलाश करता रहा, लेकिन कोई पता नहीं चला। लेखपाल कांशीराम कॉलोनी में उस पते पर पहुंचा जो बुजुर्ग ने बताया था। तब जाकर पता चला कि वहां इस नाम से कोई नहीं है और न ही किसी की मौत हुई है।

केदारनाथ धाम पहुंचे सीएम योगी, बदरीनाथ के ब्रह्म कपाल तीर्थ में किया पितृ तर्पण

बुजुर्ग ने पत्नी के अंतिम संस्कार के लिए मदद मांगी थी। इंसानियत के नाते उसे दो हजार रुपये दिए गए थे और लेखपाल को सामान दिलाने के लिए साथ भेजा था। जब जांच पड़ताल की गई तो वह फर्जी निकला। जिसकी तलाश की जा रही है। – डॉ. दिनेश चंद्र (DM Dr. Dinesh Chandra), जिलाधिकारी सहारनपुर

Exit mobile version