बांदा। उत्तर प्रदेश में बांदा के नगर कोतवाली क्षेत्र में शुक्रवार को एक बुजुर्ग ने रेलवे क्रॉसिंग ओवर ब्रिज की रेलिंग पर रस्सी के फंदे में लटक कर सरेआम आत्महत्या (Suicide) कर ली।
पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर गवेंद्र पाल गौतम ने बताया कि बांदा नगर के शंकर नगर मोहल्ला निवासी 65 वर्षीय स्वामी दीन साहू ने आज अलीगंज क्षेत्र में स्थित आदर्श बजरंग इंटर कॉलेज के सामने रेलवे क्रॉसिंग की रेलिंग में रस्सी के फंदे में लटककर आत्महत्या (Suicide) कर ली।
उन्होंने कहा कि घटना का कारण घरेलू कलह बताया जा रहा है। फिर भी घटना की विस्तृत जांच होगी।