Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

आकाशीय बिजली की चपेट में आकर वृद्ध की मौत ,युवती झुलसी

Lightning

lightning

मिर्जापुर। उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले में दो स्थानों पर गुरुवार को तेज बारिश के साथ गिरी आकाशीय बिजली (Lightning) से झुलसकर एक वृद्ध की मौत हो गई जबकि एक युवती गंभीर रूप से झुलस गई। युवती को मंडलीय चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।

पुलिस के अनुसार चुनार कोतवाली के नुनौटी गांव में गिरी आकाशीय बिजली से झुलसकर राममूरत (60) की मौत हो गई। राममूरत प्रतिदिन की तरह गुरुवार को शौच करने सिवान की तरफ निकले थे। इसी बीच गरज-चमक के साथ बरसात होने लगी। गांव के बंधी के पास पहुंचते ही अचानक आकाशीय बिजली (Lightning) गिरी, जिससे झुलसकर मौके पर ही राममूरत की मौत हो गई। ग्रामीणों ने देखा तो घटना की सूचना परिवार को दी।

घटना की जानकारी होने पर क्षेत्रीय लेखपाल ने मौके पर पहुुंचकर जानकारी ली। बताया कि इसकी रिपोर्ट तैयार कर एसडीएम को भेजा जाएगा, ताकि मृतक के परिवार को दैविक आपदा के तहत मुआवजा मिल सके। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

एक अन्य घटना हलिया थाना क्षेत्र अंतर्गत मनिगढ़ा गांव के मघा मोहल्ला निवासी पंचू की पुत्री गुड़िया (19) खाना खाने के बाद अपने कच्चे मकान के बरामदे में बैठी थी। उसी दौरान बारिश होने लगी और घर से करीब सौ मीटर दूर गिरी आकाशीय बिजली (Lightning)  की चपेट में आ गई।

इससे वह गंभीर रूप से झुलस गई। झलसी युवती को परिजन निजी चिकित्सालय ले गए, जहां कोई सुधार न होने पर परिहन एम्बुलेंस से युवती को मंडलीय चिकित्सालय ले आए। युवती की हालत अब भी गंभीर बताई जा रही है।

Exit mobile version