वृंदावन कोतवाली अंतर्गत चौकी जैंत क्षेत्र में शनिवार संदिग्ध परिस्थितियों में एक वृद्ध की छत से गिरकर मौत हो गई। फिलहाल पुलिस ने शव को पेस्टमार्टम के लिए भेजा है। पुलिस का कहना है कि मृत्यु के कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा।
छटीकरा के मीणा मौहल्ला निवासी 72 वर्षीय डोरीलाल मीणा की हत्या की सूचना शनिवार की दोपहर एक व्यक्ति ने डायल 112 को दी। सूचना पर चौकी जैंत कार्यवाहक प्रभारी राघवेन्द्र सिंह मौके पर पहुंच गए। पुलिस को परिजनों ने जानकारी दी कि मृतक डोरीलाल और उसके बेटा नहना में किसी बात को लेकर कहासुनी हो रही थी।
हाईटेंशन तार से इटावा सफारी पार्क के एक हिस्से में लगी आग, मचा हड़कंप
इसी बीच डोरीलाल सीढ़ियों से नीचे गिरकर लहूलुहान हो गया। नहना और पड़ौसियों ने उसे अस्पताल ले जाने का प्रयास किया लेकिन टैम्पो के पहुंचने तक उसकी मौत हो गई। मौत के बाद मृतक का पुत्र फरार हो गया है।
क्षेत्राधिकारी सदर गौरव त्रिपाठी ने बताया कि मृतक के भाई गौरीशंकर ने भाई की मौत सीढ़ियों से गिरने से होने की बात बताई है। उन्होंने पोस्टमार्टम नहीं कराना चाहते है। लेकिन मामला सन्दिग्ध देख शव को पोस्टमार्टम भेजते हुए मौत के कारणों का पता लगाया जा रहा है।