Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

जमीन विवाद के चलते वृद्ध की हत्या, गुस्साये ग्रामीणों ने सड़क पर लगाया जाम

Dead Body

dead body

उत्तर प्रदेश में सीतापुर जिले के इमलिया सुल्तानपुर इलाके में भूमि विवाद के चलते कुछ लोगों ने एक वृद्ध की लाठी-डंडों से हमला कर हत्या कर दी ।

घटना के बाद परिजनों ने ग्रामीणो के साथ शव को सड़क पर रख कर महोली-हरगांव मार्ग को जाम कर दिया।

अपर पुलिस अधीक्षक (उत्तरी) डा.राजीव दीक्षित ने आज यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इमलिया सुल्तानपुर क्षेत्र के टिकरा (जार) गांव निवासी बांकेलाल का गांव के मुख्य मार्ग के किनारे मकान, दुकान व पालेसर है। उनके मकान के पीछे की भूमि पर क्षेत्र के परसेहरा गांव निवासी संकटा नाजायज कब्जा करना चाहता था, जिस कारण बांकेलाल ने न्यायालय में वाद दायर कर रखा था, जिसकी नोटिस तामीला के लिये बुधवार दोपहर न्यायालय कर्मी आया था।

अब्दुल्ला आज़म को शत्रु सम्पत्ति में मिली राहत, MP-MLA स्पेशल कोर्ट से मिली ज़मानत

गांव निवासी नरेन्द्र व उनके पुत्रों को दीवानी वाद दायरा रास नहीं आया, जिससे आग बबूला होकर कल शाम करीब छह बजे पालेसर के बाहर बरामदे में तख्त पर बैठे बुजुर्ग पिता बांकेलाल पर लाठी-डंडो से हमला कर गंभीर रुप से घायल कर दिया।

उन्होंने बताया कि घायल बुजुर्ग को गम्भीर हालत में जिला अस्पताल में दाखिल कराया जहां देर रात बांकेलाल की मृत्यु हो गई। इस सिलसिले में आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर कई लोगों को गिरफ्तार भी कर लिया। मृतक बांकेलाल के परिजनों ने पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए आज ग्रामीणो के सहयोग से शव सड़क पर रख कर जाम लगा दिया। सूचना पर वह (डा.राजीव दीक्षित) मौके पर पहुॅचे और उनके आश्वासन पर जाम हट सका।

Exit mobile version