Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

घर में सो रहे वृद्ध की गला रेतकर हत्या

Murder

Murder

Murderकुंदरकी थानाक्षेत्र के जैतपुर पट्टी गांव में मंगलवार की सुबह एक वृद्ध की रेतकर हत्या (Murder) कर दी गई। बेटे ने अपनी विधवा भाभी और उसके मायके वालों पर पिता की हत्या करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

जैतपुर पट्टी गांव निवासी निजामुद्दीन पुत्र मुश्ताक ने बताया कि सोमवार रात्रि में वह और उसके पिता मुश्ताक (62) अपने-अपने कमरे में सो रहे थे। मंगलवार सुबह करीब पांच बजे उसकी आंख खुली तो उसने देखा कि उसके पिता की गर्दन चरपाई पर कटी हुई थी। घर मंे रखी अलमारियों के ताले टूटे थे। यह देखकर उसकी चीखन-चिल्लाने लगा। शोर सुनकर आस-पास के लोग एकत्रित हो गए। सूचना पर पुलिस भी गांव में पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच में जुट गई।

मुश्ताक के बेटे निजामुद्दीन ने पुलिस को दी तहरीर में अपनी भाभी शबाना और उसके मायके के सलीम और उसके तीन बेटों भूरा, आसिफ और कासिफ निवासी ढकिया चमन पर पिता की हत्या का आरोप लगाया। पीड़ित का कहना है कि उनके भाई की मौत के बाद भाभी शबाना संपत्ति पर कब्जे की कोशिश कर रही थी, जिसे लेकर कई बार विवाद हो चुका था। इसी मामले में एक बार मारपीट की एफआईआर भी कुंदरकी थाने में हुई थी।

घटना की सूचना पर एसपी ग्रामीण संदीप कुमार मीणा के बाद जैतपुर पट्टी में घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि घटना के पीछे पारिवारिक विवाद की बात सामने आ रही है। मृतक के परिजनों ने उनकी विधवा बहू और उसके मायके वालों पर हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस ने शव को पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक के बेटे तहरीर के आधार पर एफआईआर दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है।

Exit mobile version