Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

दबंगो ने बुजुर्ग की हत्या कर शव को ट्रैक्टर से कुचला

Murder

Murder

हमीरपुर। उत्तर प्रदेश में हमीरपुर जिले के कुरारा क्षेत्र में गुरुवार को रंजिश के चलते दबंगों ने साइकिल सवार बुजुर्ग किसान की लाठी डंडो से पीट पीट कर हत्या (Murder) कर दी और शव पर ट्रैक्टर चढ़ाकर कुचल दिया।

पुलिस ने बताया कि सिद्धबाबा डेरा गांव निवासी मानसिंह यादव (75) आज दोपहर बाद साइकिल से आटा पिसाकर कुसमरा गांव से लौट रहे थे कि रास्ते में ट्रैक्टर से आये दंबगों ने घेरकर लाठी डंडो से उन्हे बेरहमी से पीटा जिससे उनकी मृत्यु हो गयी। बाद में शिनाख्त मिटाने के लिये मौके पर ही शव को ट्रैक्टर से बुरी तरह कुचल दिया।

इस बीच चरवाहो ने शोर मचाकर आसपास के लोगो को बुलाया मगर तब तक दबंग ट्रैक्टर लेकर फरार हो गये थे।

मृतक के पुत्र रामराज ने पुलिस को बताया कि जमीन को लेकर उसके पिता से गांव के लोग रंजिश मानते थे। जिससे घटना का अंजाम दिया है। मृतक से पहले कई बार विरोधियों से वाद विवाद भी हो चुका था। मृतक के पुत्र रामराज ने तहरीर दी है पुलिस ने फिलहाल अभी रिपोर्ट दर्ज नही की थी। पुलिस ने गांव के आधा दर्जन लोगो को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरु कर दी है।

जानकारी होने पर पुलिस अधीक्षक डा.दीक्षा शर्मा मौकेे पर जाकर मामले में पूछताछ कर आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिये है।

Exit mobile version