उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में बीती रात्रि में बाइक सवार बदमाशों ने टेलीविजन देख रहे एक वृद्ध की गोली मारी कर हत्या कर दी।
पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर शव को पोस्टमॉर्टम हेतु भेज दिया है। वृद्ध के बेटे ने दो लोगों के खिलाफ तहरीर दी है । पुलिस ने आज यहां कहा कि खुर्जा देहात थाना क्षेत्र के गांव धरारी में रात करीब 9 बजे बादान सिंह (70) अपने घर में टीवी देख रहे थे।
कुख्यात अपराधी की 40 लाख की अवैध संपत्ति पुलिस ने की जब्त
इसी दौरान बाइक सवार दो लोगों ने आकर बादान सिंह को गोली मार दी। गोली बादान सिंह के सीने में जा लगी।
ग्रामीणों को अपनी ओर आता देख आरोपी फरार हो गए। लोगों ने घायल को नगर के जटिया अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।