प्रयागराज। सोरांव थाना पुलिस ने गत दिनों लहटी गांव में हुई वृद्ध की हत्या मामले में मंगलवार दोपहर दो लोगों को गिरफ्तार किया है। टीम ने आरोपितों की निशानदेही पर हत्या में इस्तेमाल किया गया डंडा बरामद किया है।
अपर पुलिस अधीक्षक गंगापार धवल जायसवाल ने बताया कि गिरफ्तार आरोपितों में एक सोरांव के चक केशव बरचनपुर गांव निवासी गोविन्द पासी और लहटी गांव निवासी आशुतोष सिंह पुत्र स्वर्गीय राम मूर्ति सिंह है।
गंगा में मिले अज्ञात शवों का प्रशासन ने किया अंतिम संस्कार
उन्होंने बताया कि 30 मई को सोरांव के लहटी गांव में 65 वर्षीय वृद्ध जीतलाल के सिर पर वार करके हत्या की गई थी। पुलिस अज्ञात अपराधियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके जांच कर रही थी।
हालांकि इन अपराधियों का नाम प्रकाश में आने पर पुलिस टीम ने तलाश शुरू कर दी और मंगलवार को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया।