Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

घर के कामों को आसान बनाएगा पुराना न्यूज़पेपर, जानें कैसे

newspaper

newspaper

घरों में कई पुराने अखबार (Newspaper) पड़े होते हैं जिसे इकठ्ठा करके कबाड़ी को बेच दिया जाता है लेकिन इन पुराने न्यूजपेपर को घर के कई कामों में इस्तेमाल में लाया जा सकता है। कई लोग इससे घर की खिड़कियां-दरवाजों को साफ करते हैं और खाना खाते समय न्यूजपेपर को बिस्तर पर बिछा लेते हैं। इन सब के अलावा पुराने अखबार के और भी कई यूज हैं जिसके बारे में हर गृहिणी को जरूर जानना चाहिए।

खिड़की की सफाई

खिड़की की सफाई के लिए अक्सर आप घर में कपड़े का इस्तेमाल करती होंगी। लेकिन इससे खिड़की की सफाई ठीक तरह से नहीं हो पाती। अगर आप भी कपड़े से सफाई करके परेशान हो गई हैं तो एक बार अखबार (Newspaper)  का इस्तेमाल करके देखें। इससे खिड़की पर मौजूद मॉइश्चर तो दूर होता है ही, साथ ही खिड़की भी चमक उठती है। खिड़की की सफाई के लिए आप सिरके में पानी मिलाकर खिड़की पर स्प्रे करें और फिर अखबार का इस्तेमाल करें। वैसे आप खिड़की के अतिरिक्त कांच के अन्य सामान को भी साफ कर सकती हैं।

कांच के सामान चमकाने में

क्या आपके लाख चाहने के बावजूद आपके कांच के दरवाजे , खिड़कियां और फ्रेम में चमक नहीं आ पाती है? अगर हां तो, एकबार इन चीजों को अखबार (Newspaper)  से साफ करके देखें।अखबार को हल्का गीला करके इन चीजों को साफ करने से इनकी खोई चमक लौट आती है।

टिफिन की बदबू हटाएं

टिफिन से खाने की बदबू नहीं जा रही हो तो अखबार (Newspaper)  के टुकड़े को समेट कर गोला बनाएं। इस गोले को टिफिन में रखें, ढक्कन लगाएं। इसे रात भर ऎसे ही छोड़ दें। सुबह अखबार निकाल कर टिफिन अच्छी तरह धो लें। टिफिन की सारी बदबू आसानी से गायब हो जाएगी।

सब्जी रखने के काम में

क्या आपकी हरी सब्जी फ्रिज में रखने के बावजूद एक या दो दिन में सूख जाती है? अगर हां, तो एकबार उन्हें अखबार (Newspaper) में लपेटकर रखें। अखबार में लपेटकर रखी गई हरी सब्जी ज्यादा दिनों तक ताजी बनी रहती है

किताबों पर कवर की तरह

बच्चों की किताबों-कापियों पर कवर चढ़ाने के लिए भी अखबार (Newspaper)  का इस्तेमाल कर सकते हैं। न्यूजपेपर चढ़ाकर उस पर ट्रांसपेरेंट कवर भी चढ़ाएं जिससे किताबें सुरक्षित भी रहेंगी और अखबार का इस्तेमाल भी हो जाएगा।

Exit mobile version