फिरोजाबाद। थाना नगला सिंघी क्षेत्र अन्तर्ग बारिश में दीवार गिरने (Wall Collapsed) से उसके नीचे दबकर एक वृद्वा की मौत (Dies) हो गयी। पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिये जिला अस्पताल लायी है।
थाना नगला सिंघी क्षेत्र के गाव गदनपुरा निवासी हरप्यारी (60) पत्नी बोदन लाल शौंच को जा रही थी। बताया जाता है कि तभी घर की कच्ची दीवार होने के कारण बारिश होने से वह गिर पड़ी। जिसके नीचे हरप्यारी दब गयी। चीख पुकार मचने पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गयी।
आनन-फानन में उन्हें बाहर निकाला गया, लेकिन तब तक उनकी मौत हो गयी। वृद्धा की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पाकर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये जिला अस्पताल लायी है।