मिर्जापुर। जिगना थाना क्षेत्र के गोसीपुर गांव में गुरुवार को एक वृद्ध महिला का शव संदिग्ध परिस्थिति में घर से दो सौ मीटर दूर डेरे पर मिला। परिजन ने हत्या की आशंका व्यक्त करते हुए पुलिस को सूचित किया।
संदिग्ध परिस्थिति में वृद्धा जडावती (77) का शव चारपाई पर गुरुवार को मिला। परिजन की सूचना पर मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष विजय कुमार सरोज ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा और छानबीन मे लग गए।
गोसीपुर गांव निवासिनी जडावती देवी पत्नी बेचन बुधवार की शाम खाना खाने बाद घर से 200 मीटर दूर डेरा पर प्रतिदिन की भांति सोने चली गई थी।
गुरुवार की सुबह जब घर नहीं आई तो परिजन डेरा पर गए, जहां चारपाई पर संदिग्ध परिस्थितिमें वृद्ध मृत पड़ी थी और झोपड़ी के दरवाजे पर खून गिरा था। मौत की खबर लगते ही परिवार में कोहराम मच गया।
थानाध्यक्ष जिगना ने बताया कि मौत का कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट होगा। मृतका डेरा पर रात में अकेले ही रहती थी। जबकि पति बेचन व पुत्र लालचंद परिवार के साथ घर पर रहते हैं।