Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधू ने की सगाई, सामने आईं खूबसूरत तस्वीरें

PV Sindhu

PV Sindhu

दो बार की ओलंपिक पदक विजेता बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधू (PV Sindhu) ने शनिवार (14 दिसंबर) को वेंकट दत्ता साई से सगाई कर ली। सिंधू 22 दिसंबर को उदयपुर में शादी के बंधन में बंधेंगी। शनिवार को सगाई एक निजी समारोह में हुई। लखनऊ में सैयद मोदी इंटरनेशनल में सिंधू की खिताबी जीत के कुछ ही दिनों बाद उनकी शादी की डेट सामने आई थी। शादी से जुड़े कार्यक्रम 20 दिसंबर से शुरू होंगे। पीवी सिंधू ने सगाई के दौरान की तस्वीर भी शेयर की है।

रविवार को लखनऊ में सैयद मोदी इंटरनेशनल में जीत के साथ लंबे समय के खिताब के सूखे को खत्म करने वाली पूर्व विश्व चैंपियन सिंधू (PV Sindhu) हैदराबाद में रहने वाले वेंकट दत्ता साई से शादी करेंगी, जो पोसाइडेक्स टेक्नोलॉजीस में कार्यकारी निदेशक हैं। इससे पहले उन्हें क्रिकेट के दिग्गज सचिन तेंदुलकर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह सहित कई लोगों को आमंत्रित करते हुए देखा गया था।

सिंधू को भारत की सबसे दिग्गज खिलाड़ियों में से एक माना जाता है जिन्होंने 2019 में स्वर्ण सहित विश्व चैंपियनशिप में पांच पदक जीते हैं। इसके अलावा उन्होंने ओलंपिक खेलों में रजत और कांस्य पदक भी जीता है।

कोलकाता रेप-मर्डर केस: संदीप घोष की जमानत पर भड़के डॉक्टर, CBI पर लगाए ये आरोप

इस चैंपियन बैडमिंटन खिलाड़ी ने रियो 2016 और तोक्यो 2020 में लगातार ओलंपिक पदक जीते और 2017 में करियर की सर्वश्रेष्ठ विश्व रैंकिंग नंबर दो हासिल की।

Exit mobile version