Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

ओलम्पिक पदक विजेता एमसी मैरीकॉम एक साल बाद उतरेंगी रिंग में

एमसी मैरीकॉम MC Mary Kom

एमसी मैरीकॉम

नई दिल्ली। छह बार की विश्व चैंपियन और ओलम्पिक पदक विजेता एमसी मैरीकॉम एक साल के बाद रिंग में उतरने जा रही हैं। मैरीकॉम सहित 14 भारतीय मुक्केबाज एक से सात मार्च तक होने वाले बॉक्सम इंटरनेशनल बॉक्सिंग टूर्नामेंट में हिस्सा लेने के लिए रविवार सुबह स्पेन रवाना हो गए।

उपभोक्ता को सस्ती बिजली देने के लिए यूपी सरकार संकल्पित : श्रीकांत शर्मा

मैरीकॉम (51किग्रा)और राष्ट्रमंडल खेलों के रजत विजेता मनीष कौशिक (63किग्रा) पिछले वर्ष मार्च में जॉर्डन में एशियाई ओलम्पिक क्वालीफायर में हिस्सा लेने के बाद पहली बार रिंग में उतरने जा रहे हैं।

इस टूर्नामेंट में 19 शीर्ष मुक्केबाजी देश और ओलम्पिक कोटा हासिल कर चुके मुक्केबाज हिस्सा लेंगे। भारतीय टीम में आठ पुरुष और छह महिला मुक्केबाज शामिल हैं। इनमें से नौ ने ओलम्पिक कोटा हासिल कर लिया है। युवा मुक्केबाज जास्मिन भी भारतीय दल में शामिल हैं और 57 किग्रा वर्ग में हिस्सा लेंगीं। यह उनका पहला सीनियर टूर होगा।

 

Exit mobile version