मशहूर टेबल टेनिस स्टार मनिका बत्रा ने आरोप लगाया है कि नैशनल कोच सौम्यदीप रॉय ने उन्हें मार्च में ओलंपिक क्वालिफायर के दौरान एक मैच हारने के लिए कहा था और शायद इसी वजह से टोक्यो ओलंपिक की एकल स्पर्धा में उन्होंने कोच रॉय की मदद लेने से इनकार भी कर दिया था।
भारत की जर्सी पहनकर मैदान में घुसने वाला अंग्रेज हुआ गिरफ्तार
इंडियन टेबल टेनिस महासंघ के कारण बताओ नोटिस का रिप्लाई देते हुए खिलाड़ी मनिका ने इस बात का खंडन किया कि रॉय की मदद लेने से इनकार करके उन्होंने खेल की भावनाओं को नुकसान पहुंचा दिया है। टीटीएफआई के सूत्रों के मुताबिक, दुनिया की 56वें नंबर की खिलाड़ी मनिका बत्रा ने बताया है कि जिस कोच ने उन्हें मैच फिक्सिंग के लिए कहा था, अगर वह उनके साथ कोच के रूप में साथ होते तो वह मैच पर सही से फोकस कर ही न पाती।