नई दिल्ली। संसद की सुरक्षा में चूक को लेकर विपक्षी सांसदों ने लोकसभा में जमकर हंगामा किया और नारेबाजी की। विपक्षी सांसदों ने मोदी सरकार पर भी निशाना साधा। इस दौरान लोकसभा स्पीकर ओम बिरला (Om Birla ) ने विपक्षी सांसदों से सदन में अराजकता न फैलाने की अपील की।
उन्होंने (Om Birla ) कहा कि कल की जो घटना है, वो लोकसभा सचिवालय की जिम्मेदारी है। लोकसभा अध्यक्ष के नाते मेरी जिम्मेदारी है। मैं आपके साथ बैठकर चर्चा करूंगा। कल भी चर्चा की थी। फिर चर्चा करेंगे। इससे सरकार का कोई लेना देना नहीं है।
Parliament Security Lapse: लोकसभा की बड़ी कार्रवाई, 8 कर्मी निलंबित
ओम बिरला ने कहा, सचिवालय के काम में हस्तक्षेप नहीं करती सरकार, ना हम करने देंगे।