Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

ओम बिरला होंगे NDA के स्पीकर पद के उम्मीदवार, विपक्ष का बन सकता है डिप्टी स्पीकर

Om Birla

Om Birla

नई दिल्ली। 18वीं लोकसभा के पहले सत्र का आज दूसरा दिन है। आज भी लोकसभा में शपथ ग्रहण कार्यक्रम जारी रहेगा। कल पीएम मोदी सहित 266 सांसदों ने शपथ ग्रहण की थी। बाकी सांसद आज शपथ लेंगे। इसके साथ ही बीजेपी के नेतृत्व वाला राष्ट्रीय लोकतांत्रिक गठबंधन (NDA) आज स्पीकर के नाम का ऐलान करेगा। नाम तय करने के लिए सोमवार देर रात गृह मंत्री अमित शाह और जेपी नड्डा ने मीटिंग की है।

दरअसल, लोकसभा अध्यक्ष के लिए नामांकन करने का आज आखिरी दिन है। इसलिए NDA के उम्मीदवार को आज 12 बजे तक अपना नामांकन दाखिल करना होगा। नामांकन दाखिल होने के बाद कल स्पीकर का चुनाव किया जाएगा। कहा जा रहा है कि एनडीए की तरफ से एक बार फिर ओम बिरला (Om Birla) के नाम का चयन किया जा सकता है। हालांकि, अभी तक इसका कोई आधिकारिक ऐलान नहीं किया गया है।

भूख हड़ताल पर बैठी जल मंत्री आतिशी की बिगड़ी तबीयत, हॉस्पिटल में एडमिट

लोकसभा अध्यक्ष के लिए एनडीए की तरफ से उम्मीदवार का नाम लगभग तय कर लिया गया है। एनडीए ओम बिरला (Om Birla) का नाम ही स्पीकर के पद के लिए आगे बढ़ाने जा रहा है। ओम बिरला करीब 11.30 बजे स्पीकर पद के लिए पर्चा भरेंगे। पर्चा अलग-अलग सेट में भरा जाएगा।

स्पीकर और डिप्टी स्पीकर के नाम पर आम राय बनाने को लेकर सरकार ने पहल की है। सूत्रों के मुताबिक, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने विपक्ष के प्रमुख नेताओं से बात की। उन्होंने तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, अखिलेश यादव और ममता बेनर्जी से बात की।

Exit mobile version