उत्तर प्रदेश के अमरोहा में एक ही बकरे पर एक तरफ ओम, तो दूसरी तरफ मोहम्मद लिखा हुआ नजर आ रहा है। यही नहीं, जैसे ही इस बात की खबर सोशल मीडिया पर वायरल हुई वैसे ही आसपास के जिलों के साथ दिल्ली के लोगों का बकरे की खरीददारी के लिए गांव पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया।
बहरहाल, एक तरफ ओम, तो दूसरी तरफ मोहम्मद लिखे होने की वजह से बकरा खास बन गया है और अब तक इसकी 11 लाख रुपये कीमत लग चुकी है। हालांकि बकरे का मालिक ताराचंद इसे बेचने को तैयार नहीं है। वैसे ईद उल अजहा (बकरीद) का त्योहार नजदीक है, इसलिए इन दिनों बकरों की खरीद-फरोख्त जोरों पर है। इससे साफ है कि इस बकरे की कीमत अभी और बढ़नी तय है।
बकरे के मालिक ने कही ये बात
बकरे मालिक ताराचंद ने अधिक कीमत के लिए सोशल मीडिया पर अपना मोबाइल नंबर भी जारी किया है, ताकि उसके यहां पहुंचने में किसी को कोई दिक्कत न हो। यही नहीं, बकरे पर एक तरफ ओम और दूसरी तरफ मोहम्मद लिखे होने की वजह से उसके मालिक को उम्मीद है कि उसे अब वह 11 लाख रुपये से कम कीमत पर तो कतई नहीं बेचेगा।
आज मौसम बदलेगा अपना मिजाज, तेज हवा के साथ मिलेगी बारिश की सौगात
फिरोजाबाद में एक बकरे के लगे 5 लाख रुपये
बता दें कि इससे पहले यूपी के फिरोजाबाद के थाना फरिहा के गांव रखाबली के सुरेंद्र सिंह के एक बकरे के ऊपर शरीर पर अल्लाह लिखा होने की जानकारी लोगों को हुई तो वो न सिर्फ बकरे को देखने के लिए दूर-दूर से आने लगे बल्कि बकरे की कीमत धीरे-धीरे बढ़कर 5 लाख रुपये तक जा पहुंची है। यही नहीं, सुरेंद्र सिंह का परिवार अब बकरे की कीमत से अपनी किस्मत बदलने की उम्मीद कर रहा है। अब वह अपने बकरे को 10 लाख की कीमत पर बेचने की बात कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि कहा कि इस पर अल्लाह लिखा है और यह कुर्बानी का बच्चा है। इसलिए बकरे की कीमत 10 लाख रुपये रखी गई है और अभी तक 5 लाख रुपये तक कीमत लगाई जा चुकी है।