Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

ओमप्रकाश राजभर बोले- कमल नहीं छड़ी के निशान से लड़ रहे हैं चुनाव

Om Prakash Rajbhar

Om Prakash Rajbhar

मऊ। सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर (Om Prakash Rajbhar) का बयान चर्चा का विषय बनता जा रहा है। हर दिन एक नए बयान के साथ राजभर सुर्खियों में हैं। इसी क्रम में ओमप्रकाश राजभर (Om Prakash Rajbhar) का एक बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल है, जिसमें वे कमल निशान से नहीं छड़ी निशान से चुनाव लड़ने की बात कह रहे हैं।

सुभासपा अध्यक्ष और कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर एक विवाद में फंस गए हैं। घोसी में अपने बेटे अरविंद राजभर के प्रचार के दौरान ओमप्रकाश राजभर मंत्री पद और अपने विभागों की धौंसपट्टी दे रहे हैं, जिसका वीडियो इंटरनेट पर वायरल है। यूपी के मंत्री राजभर के पास पंचायती राज, अल्पसंख्यक कल्याण, वक्फ और हज विभाग हैं। सूत्रों के मुताबिक चुनाव आयोग ने इस बयान का संज्ञान लिया है और उनके खिलाफ एक्शन संभावित है।

1 मिनिट 17 सकेंड के वीडियो में ओमप्रकाश राजभर (Om Prakash Rajbhar) ने कहा कि आप लोगों ने ही विधानसभा चुनाव में छड़ी पर वोट देकर प्रत्याशी को जिताया था। अब बारी लोकसभा की है तो आप लोगों को फिर से वही चीज दोहराना है।

बता दें कि विधानसभा चुनाव में सदर विधानसभा से सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी से मुख्तार अंसारी के पुत्र अब्बास अंसारी चुनाव मैदान में थे, जो जीतकर विधानसभा पहुंचे थे। वहीं इस बयान को लेकर जब पत्रकारों ने इस पर सवाल किया तो उन्होंने अपने पुराने अंदाज में मुस्कुराते हुए कहा कि हमने वही कहा जो सत्य है। ऐसे में उनके बयान को लेकर सोशल मीडिया पर तमाम तरह की लोगों में प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है।

Exit mobile version