Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

धक्का-मुक्की मामले में उमर अब्दुल्ला की एंट्री, राहुल गांधी को लेकर कही ये बड़ी बात

Omar Abdullah

Omar Abdullah

नई दिल्ली। संसद के प्रवेश द्वार पर गुरुवार को विपक्षी और एनडीए (NDA) के सांसदों के बीच हुई धक्का-मुक्की के मामले ने तूल पकड़ लिया है। भाजपा सांसदों ने राहुल गांधी (Rahul Gandhi) पर पार्टी के सांसदों से धक्का-मुक्की करने और महिला सांसदों से दुर्व्यवहार का आरोप लगाया है। राहुल गांधी पर भाजपा ने शिकायत भी दर्ज कराई है। हत्या के प्रयास का आरोप भी लगाया है। इस बवाल के बीच जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला (CM Omar Abdullah) ने भाजपा के उस दावे को सिरे से खारिज कर दिया कि राहुल गांधी ने सांसदों से धक्का-मुक्की की है। अब्दुल्ला ने कहा कि बुरा या अशिष्ट होना राहुल गांधी के स्वभाव में नहीं है।

अब्दुल्ला (CM Omar Abdullah) ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा कि ‘मैं राहुल को जानता हूं, वह सांसद तो क्या किसी आम आदमी को भी धक्का नहीं देंगे। किसी के साथ अशिष्ट या बुरा व्यवहार करना उनके स्वभाव में ही नहीं है। उधर, लोक सभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी पर संसद भवन परिसर में भाजपा की महिला सदस्य के साथ ‘अभद्र’ व्यवहार किये जाने के आरोप को लेकर गुरुवार अपराह्न राज्य सभा में सत्ता पक्ष और विपक्ष के सदस्यों के बीच तकरार के बीच सदन की कार्यवाही दिन भर तक के लिये स्थगित कर दी गयी।

भाजपा सदस्यों ने विपक्ष के नेता से इस मुद्दे पर क्षमा मांगने के लिये कहे जाने पर जोर दिया, लेकिन विपक्षीय सदस्यों ने इसका प्रतिवाद किया।

‘मैं अनकंफर्टेबल हो गई बहुत करीब आकर…’, राहुल गांधी पर बीजेपी महिला सांसद का आरोप

बता दें कि आज सुबह संविधान निर्माता बी आर आंबेडकर के कथित अपमान को लेकर संसद परिसर में विपक्ष और राजग (NDA) सांसदों के बीच हुई धक्का-मुक्की में पूर्व मंत्री प्रतापचंद्र सारंगी घायल हो गए। भाजपा ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी  पर सारंगी को धक्का देने का आरोप लगाया हालांकि कांग्रेस नेता ने इस आरोप को खारिज कर दिया।

Exit mobile version