Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

‘जब धारा 370 को हटाया जा रहा था तब कहां थे केजरीवाल’, उमर अबदुल्ला का सीएम पर तीखा हमला

Omar Abdullah

Omar Abdullah

श्रीनगर। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) प्रदेश में सेवाओं के नियंत्रण संबंधी केंद्र के अध्यादेश के खिलाफ तमाम राज्यों के मुख्यमंत्रियों और विपक्षी दलों के नेताओं से समर्थन मांग रहे हैं। जिस पर कई दलों ने समर्थन का उन्हें आश्वासन दिया है। लेकिन जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला (Omar Abdullah) ने इस मामले में केजरीवाल पर निशाना साधा है।

इस मुद्दे पर नेशनल कान्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला (Omar Abdullah) ने केजरीवाल से सवाल किया कि जब जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाई जा रही थी तब वह कहां थे।

उस समय केजरीवाल ने केंद्र सरकार का समर्थन किया था और आज वह दूसरे दलों से समर्थन मांग रहे हैं।’ अब्दुल्ला के इस बयान ने साफ कर दिया है कि वह इस मामले में केजरीवाल को समर्थन देने के लिए तैयार नहीं।

Asia Cup: भारतीय जूनियर महिला हॉकी टीम एशिया कप के फाइनल में

बता दें कि सेवाओं के नियंत्रण संबंधी केंद्र के अध्यादेश को केजरीवाल संसद में गिराना चाहते हैं, इसलिए वह विपक्षी दलों के नेताओं और अन्य राज्यों के सीएम से मुलाकात कर उनका समर्थन मांग रहे हैं। केजरीवाल को टीएमसी, जेडीयू, माकपा, सपा, शिवसेना (यूबीटी), राकांपा, द्रमुक और बीआरएस समेत कई दलों ने अपना समर्थन दिया है।

Exit mobile version