Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

उमर का शाह पर हमला, कहा- हम लोग ‘गैंग’ नहीं हैं, हम एक वैध राजनीतिक गठबंधन हैं

Umar Abdullah

Umar Abdullah

जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला और महबूबा मुफ्ती ने ‘गुपकार गैंग’ बयान को लेकर गृह मंत्री अमित शाह पर निशाना साधते हुये आरोप लगाया है कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की विचारधारा का विरोध करने वाले सभी लोगों को ‘भ्रष्ट और देशद्रोही’ बता दिया जाता है।

नेशनल कांफ्रेंस (नेकां) के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने मंगलवार को यह प्रतिक्रिया श्री शाह के उस ट्वीट पर दी है जिसमें उन्होंने जम्मू-कश्मीर के प्रमुख राजनीतिक दलों के गठबंधन- पीपुल्स एलायंस फॉर गुपकार डेक्लरेशन (पीएजीडी) को ‘गुपकार गैंग’ नाम दिया है।

CBI ने 50 बच्चों के साथ यौन शोषण के आरोप में जूनियर इंजीनियर को किया गिरफ्तार, सैक्‍स टॉयज बरामद

श्री शाह ने ट्वीट करके कहा , “ कांग्रेस और गुपकार गैंग जम्मू-कश्मीर को एक बार फिर आतंक तथा उथल पुथल वाले दौर में ले जाना चाहते हैं। वे दलितों , महिलाओं और आदिवासियों के अधिकारों को छीनना चाहते हैं जो हमने अनुच्छेद 370 को हटाकर सुनिश्चित किये हैं। ”

कांग्रेस और गुपकर गैंग कश्मीर को फिर से आतंक वाले दौर में ले जाना चाहते हैं : शाह

श्री अब्दुल्ला ने गृह मंत्री पर उनके बयान को लेकर निशाना साधते हुये कहा, “हमलोग एक ‘गैंग’ नहीं हैं अमित शाह जी। हम एक वैध राजनीतिक गठबंधन हैं जो चुनाव लड़ रहे हैं।”

Exit mobile version