Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

इस राज्य में फूटा Omicron बम, एक दिन में मिले इतने केस

Corona

Corona

राजस्थान में एक दिन में 21 नए मामले सामने आए। एक साथ इतने मरीजों में ओमिक्रोन की पुष्टि होने से स्वास्थ्य विभाग में हडकंप मच गया है। प्रदेश में अब तक 43 मरीज ओमिक्रॉन के मामले आ चुके है।

जानकारी के अनुसार पुणे की लैब से मिली रिपोर्ट में 21 नए मामले सामने आए है। इनमें से 11 मरीज तो जयपुर से, 6 मरीज 6 अजमेर के, तीन मरीज उदयपुर के और महाराष्ट्र का एक मरीज शामिल है। इनमें से पांच मरीज विदेश की यात्रा कर लौटे थे।

इनकी जांच करवाई जिसमें ओमिक्रोन पॉजिटिव पाया गया। इनके संपर्क में आए 3 अन्य लोग भी संक्रमित पाए गए। सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया। मरीजों की कांटेक्ट ट्रेसिंग की जानकारी जुटाई जा रही है। ओमिक्रोन पॉजिटिव मरीजों के बाद स्वास्थ्य महकमा पूरी तरह से अलर्ट मोड पर आ गया है।

यूपी में Omicron का तीसरा केस आया सामने, अमेरिका से लौटी महिला हुई संक्रमित

अधिकारियों ने निर्देश दिए हैं कि विदेशों से जो भी लोग आ रहे हैं उनकी पूरी तरह से जांच की जाए। इस काम में किसी तरह की कोताही नही बरती जाए।

राजस्थान में अब तक ओमिक्रॉन वेरिएंट से संक्रमित 43 मरीज मिल चुके है। राजधानी जयपुर में सबसे अधिक मरीज मिले है। जयपुर में 28 ओमिक्रॉन से संक्रमित मिल चुके है। सीकर में 4, अजमेर में 7, उदयपुर में 3 और महाराष्ट्र का एक व्यक्ति शामिल है।

Exit mobile version