Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

Omicron ने गुजरात में की एंट्री, देश में संक्रमितों की संख्या 78 हुई

देश में कोरोना मामलों में फिर से बढ़ोत्तरी हो रही है। वहीं, ओमिक्रॉन के मामले भी बढ़ रहे हैं। दिल्ली में एक बार फिर ओमिक्रॉन 4 मरीज सामने आए हैं जिससे दिल्ली में ओमिक्रॉन मरीजों की संख्या बढ़कर 10 हो गई है।

गुजरात में भी एक मरीज मिला है। वहीं, महाराष्ट्र और केरल में बीते दिन 4-4 नए मामले मिले है और तमिलनाडु में 1 मामला सामने आया है। जिससे देश भर में ओमिक्रॉन मरीजों की संख्या 78 हो गई है।

स्वास्थ्य विभाग की तरफ से आज जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में कोरोना का संक्रमण काफी तेजी से बढ़ा है। एक दिन में कोरोना के 7 हजार 974 मामले दर्ज किए गए हैं। जो पिछले दिन के मुकाबले 14।2 फीसदी अधिक है।

वहीं, इस दौरान करीब 343 लोगों की मौत भी हो गई है। जो पिछले दिन के मुकाबले 96 ज्यादा है। 24 घंटे में ठीक हुए मरीजों की संख्या 7 हजार 948 है। अभी देशभर में अब 87 हजार 245 एक्टीव मरीज हैं। वहीं, कोरोना से अब तक 4 लाख 76 हजार 478 लोगों ने अपनी जान गंवाई है।

‘कश्मीर में है शीना बोरा है’, इंद्राणी मुखर्जी के दावे से मचा हड़कंप

ओमिक्रॉन के खतरे से बचने के लिए देशभर में वैक्सीनेशन अभियान भी तेजी से चलाया जा रहा है।पूरे देश अब तक 135 करोड़ से अधिक खुराकें दी जा चुकी हैं।

आपको बता दें कि कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य केरल है। जहां देश भर के कुल मामलों का आधा यानी लगभग 4 हजार मामले सामने आए हैं। वहीं, 125 लोगों की मौत हो गई है। दो दिनों के अंदर केरल में 2 हजार से ज्यादा की बढ़ोतरी हुई है। इस बीच ओमिक्रॉन भी केरल में दस्तक दे चुका है। बुधवार को केरल में ओमिक्रॉन के 5 मामले सामने आए हैं।

Exit mobile version