Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

Omicron का वार, इस राज्य में नए वैरिएंट ने ले ली एक मरीज की जान

FLiRT

Corona FLiRT Variant

उदयपुर। राजस्थान में अब ओमिक्रॉन संक्रमण भयानक रूप लेता जा रहा है। कोरोना के इस नए वैरिएंट ने झीलों की नगरी उदयपुर के एक व्यक्ति की जान ले ली। यहां एक 73 साल के बुजुर्ग की ओमिक्रॉन से मौत हो गई है।

जानकारी के मुताबिक बुजुर्ग का उदयपुर के महाराणा भूपाल चिकित्सालय में इलाज चल रहा था। उनकी एक दिन पहले ही कोरोना की रिपोर्ट निगेटिव आई थी।

15 दिसंबर को तबीयत बिगड़ने पर उन्हें इलाज के लिए अस्पताल लाया गया था। वह तभी से यहां भर्ती थे।

तबीयत खराब होने पर बुजुर्ग की कोरोना की जांच कराई गई थी। जिसमें वह कोविड पॉजिटव पाए गए थे। इसके बाद सैंपल को जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए पुणे भेजा गया।

देश में Omicron का कहर, इस राज्य में हुई वेरिएंट से पहली मौत

इसके बाद उनमें ओमिक्रॉन की पुष्टि हुई थी। हालांकि बाद में उनकी कोरोना की रिपोर्ट भी निगेटिव हो गई थी। ऐसे में बुजुर्ग की मौत ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को चिंता में डाल दिया है।

Exit mobile version