Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

स्वतंत्र देव सिंह से मिले ओमप्रकाश राजभर, सियासी अटकलें हुई तेज

Omprakash-Swatantra Dev

Omprakash-Swatantra Dev

विधानसभा चुनावों की हलचल के बीच अचानक मंगलवार सुबह सुहैलदेव समाज पार्टी के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर का बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह के घर मिलने पहुंचना कई अटकलों को जन्म दे रहा है। ये वहीं ओमप्रकाश राजभर हैं जिन्होंने पिछली बार बीजेपी सरकार को समर्थन देकर मंत्री पद लिया था। लेकिन बाद में भारतीय जनता पार्टी की अलग-अलग मुद्दों पर खूब बुराईयां की और अंत में मंत्री पद छोड़कर बीजेपी के खिलफ मोर्चा खोल दिया था।

तब से लगातार ओमप्रकाश राजभर भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ पिछड़ों और दलितों के मुद्दे पर उंगली उठाते रहे हैं। ऐसे में मंगलवार की सुबह अचानक ओमप्रकाश राजभर का भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष के घर पहुंचना चर्चा का विषय बन गया है। सबसे बड़ा सवाल यह है कि क्या ओमप्रकाश राजभर एक बार फिर से भारतीय जनता पार्टी के साथ मिलकर चुनाव लड़ने जा रहे हैं या फिर जैसा कि वह बता रहे हैं ये केवल औपचारिक मुलाकात ही थी?

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के लाभार्थियों से पीएम मोदी ने किया संवाद

सूत्रों के मुताबिक यह मुलाकात बिल्कुल भी औपचारिक नहीं थी बल्कि इसके लिए बाकायदा भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष दयाशंकर सिंह ने फील्डिंग की थी। ओमप्रकाश राजभर दयाशंकर सिंह के साथ ही स्वतंत्र देव के घर सुबह 7 बजे पहुंचे और करीब 1 घंटे की बातचीत में तमाम मुद्दों के बीच इस बातपर भी चर्चा हुई कि ओमप्रकाश राजभर की भारतीय जनता पार्टी के साथ आने की क्या संभावना बन सकती है?

हालांकि इस पर अंतिम फैसला अभी तक कुछ भी नहीं हुआ है, लेकिन इस 1 घंटे की मुलाकात ने कई चीजें साफ कर दीं। सबसे बड़ी बात यह कि भारतीय जनता पार्टी को हराने के लिए जिस महामोर्चे को बनाए जाने की बात चल रही थी, उसकी हकीकत अब समझ में आ रही है।

Exit mobile version