नई दिल्ली। केंद्रीय रक्षा मंत्रालय ने डॉक्यूमेंट जारी कर स्वीकार किया है कि चीन ने मई माह में LAC पर घुसपैठ की थी। खासतौर से गलवान घाटी, पैंगोंग त्सो, गोगरा और हॉट स्प्रिंग जैसे क्षेत्रों में, जिसके बाद कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने एक बार फिर केंद्र सरकार पर हमला बोला है। राहुल ने ट्वीट में सवाल किया कि ‘प्रधानमत्री झूठ क्यों बोल रहे हैं?’ राहुल ने चीनी घुसपैठ की खबर शेयर करते हुए ये सवाल उठाया है।
प्रधानमंत्री झूठ क्यों बोल रहे हैं?https://t.co/7eQpYQtSLF
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) August 6, 2020
बता दें कि भारत चीन विवाद के बीच रक्षा मंत्रालय ने गुरुवार को वेबसाइट पर दस्तावेज जारी किया था, जिसके अनुसार लद्दाख के कई इलाकों में चीनी सेना द्वारा अतिक्रमण के मामले बढ़े। इतना ही नहीं रक्षा मंत्रालय ने आधिकारिक तौर पर माना है कि चीन ने भारतीय इलाकों में घुसपैठ की है।
रक्षा मंत्रालय द्वारा जारी किये गये दस्तावेज में यह बात सामने आई है। इसी दस्तावेज के हवाले से कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। गौरतलब है कि भारत और चीन के बीच उस वक्त विवाद ज्यादा बढ़ गया था जब गलवान घाटी में दोनों पक्ष हिंसक हो गए थे। इस कार्रवाई भारतीय सेना के कर्नल समेत 20 सैनिक शहीद हो गए थे। हालांकि कुछ देर बाद मंत्रालय ने वेबसाइट से वह दस्तावेज ही हटा लिए हैं।
रक्षा मंत्रालय ने अपनी वेबसाइट पर जारी किए एक दस्तावेज में कहा था कि ‘5 मई से गलवान में चीन की गतिविधियां बढ़ी थीं। मंत्रालय की ओर से कहा गया है कि चीनी ने PP-15 कुगरांग नाला, गोगरा यानी PP 17 A और पैंगोंग लेक के नॉर्दर्न बैंक पर 17-18 मई को घुसपैठ की थी।
मंत्रालय के दस्तावेज में कहा गया है कि ‘ये विवाद लंबा चल सकता है। भारत चीन के बीच विवाद के खत्म करने के लिए दोनो देशो के कोर कमांडर के बीच 5 बार बातचीत हो चुकी है। एलएसी पर तनाव तो कम है लेकिन हालात में किसी तरह का बदलाव नहीं है।