देशभर में आज हनुमान जन्मोत्सव (Hanuman Jayanti) बड़ी धूमधाम से मनाया जाएगा। इस दिन जो भक्त सच्चे भाव से हनुमान जी की पूजा करते हैं, उन्हें मनवाछिंत फल मिलता है। बजरंगबली का आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए हनुमान जयंती का दिन अत्यंत महत्वपूर्ण माना जाता है। इस दिन के लिए कुछ खास उपाय भी बताए गए है जिनको करके हनुमान जी की कृपा प्राप्त होती है और जीवन की समस्याओं से छुटकारा मिलता है…
हनुमान जयंती के दिन करें ये उपाय
– हनुमान जयंती के दिन घी में एक चुटकी सिंदूर मिलाकर हनुमान जी को लेप लगाएं। इससे हनुमान जी प्रसन्न होते हैं। साथ ही, अपने भक्तों को भय और बाधायों से बचाते हैं।
– फिजूलखर्ची में कमी और धन में वृद्दि के लिए चुटकी भर सिंदूर में घी मिलाकर एक कागज पर स्वास्तिक का चिन्ह बनाएं। इसे हनुमान जी के हृदय से लगाकर अपनी तिजोरी में रख लें।
– आने वाले समस्याओं और मुसीबतों से बचने के लिए हनुमान जी को पांच मंगलवार और 5 शनिवार चमेली का तेल और सिंदूर अर्पित करे और गुड़-चने का भोग लगाकर गरीबों में बांटने से समस्याओं से निजात मिलती है।
– जिन लोगों की नौकरी नहीं लग रही है वे लोग इस दिन हनुमान जी के चरणों में सिंदूर लगाएं और एक सफेद कागज पर स्वास्तिक का चिन्ह बनाएं। इस कागज को हमेशा अपने पास रखें सभी समस्याएं दूर होंगी।
– कर्ज से मुक्ति के लिए चमेली के तेल में सिंदूर लगाएं। साथ ही अपनी उम्र के अनुसार पीपल के पत्ते लें और हर पत्ते पर राम लिखकर हनुमान जी को अर्पित करने से जल्द ही कर्ज से मुक्ति मिलती है।
– कन्याएं जिनके विवाह में बाधाएं आ रही हैं, एक चुटकी सिंदूर हनुमान जी के चरणों में रख दें और शीघ्र विवाह के लिए हनुमान जी से प्रार्थना करें। इसके बाद सिंदूर का टीका अपनी मांग में लगाएं विवाह के जल्दी योग बनेंगे।
– हनुमान जयंती के दिन सरसो तेल में सिंदूर मिलाकर पहले हनुमान जी को लगाएं। इसके बाद घर के मुख्य द्वार से शुरू करते हुए कमरों के दरवाजों पर स्वास्तिक का चिह्न बनाने से नकारात्मक शक्तिया घर में प्रवेश नहीं करती और धनदौलत में बरकत होती है।