Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

मस्जिद की नींव रखे जाने पर योगी बोले- न मुझे बुलाया जाएगा और न मैं जाऊंगा

कोरोना का इलाज Treatment of corona

कोरोना का इलाज

 

अयोध्या। अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को भूमि पूजन किया। इसके बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राम मंदिर के साथ-साथ विभिन्न मुद्दों पर खुलकर बात की। मुख्यमंत्री योगी से जब मीडिया ने मस्जिद की नींव रखे जाने के बारे में सवाल किया तो उन्होंने बड़ी बेबाकी से स्पष्ट जवाब दिया। सीएम योगी ने कहा कि मुझे न तो उस कार्यक्रम में कोई बुलाएगा और मैं जाऊंगा भी नहीं।

बता दें कि एक न्‍यूज चैनल से बातचीत में योगी से सवाल किया गया कि राम मंदिर के भूमि पूजन पर आपने सभी धर्मों के लोगों को बुलाया, वे कार्यक्रम में शामिल भी हुए। ऐसे में कहा जा रहा है कि आने वाले दिनों में जब मस्जिद की नींव रखी जाएगी तो सीएम योगी वहां नहीं जाएंगे। इस पर योगी ने कहा कि मेरा जो भी काम है, वह मैं करूंगा। बाकी मुझे न तो वहां बुलाया जाएगा और मैं वहां जाऊंगा भी नहीं।

‘आज मेरे लिए उमंग और उत्साह का दिन’

योगी ने कहा कि यह मेरे लिए भावुक, उत्साह-उमंग, गौरव का भी क्षण था। उत्साह-उमंग का इसीलिए क्योंकि उत्तर प्रदेश सरकार बाहर की सुरक्षा और अन्य व्यवस्थाओं की जिम्मेदारी यूपी सरकार के पास है।

श्रीराम मंदिर भूमि पूजन में यजमान बने PM मोदी से पुरोहित ने मांगी ये खास दक्षिणा, गदगद हुए लोग

मैंने पिछले 3 वर्षों में इस कार्य को बहुत नजदीक से महसूस किया है। मुझे पार्टी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो दायित्व दिया है, उस काम को करने के लिए मैं खुद को सौभाग्यशाली मानता हूं। मेरी गुरू परंपरा ने यह संकल्प दशकों पूर्व देखा था, यह आज साकार हुआ है। योगी ने कहा कि उन दिव्य आत्माओं को इससे असीम शांति मिल रही होगी। मंच पर जितने भी महानुभाव थे, ये सभी राम जन्मभूमि के साथ बहुत आत्मीय रूप से जुड़े रहे हैं। स्वाभाविक रूप से यह दिन हमारे लिए उमंग-उत्साह का दिन भी है।’

प्रियंका गांधी के ‘राम सबके’पर भी बोले योगी

उधर, योगी आदित्यनाथ ने प्रियंका गांधी के बयान कि ‘राम सबके हैं’ पर भी जवाब दिया है। योगी ने कहा कि राम सभी के हैं, हम पहले से ही यह बात कहते आए हैं। पहले ही यह सदबुद्धि सभी को आ जानी चाहिए थी। जब कुछ लोगों के पूर्वजों ने रामलला की मूर्तियों को हटाने की कुत्सित चेष्टा की थी। आखिर कौन लोग थे वो, किसके पूर्वज थे जो अयोध्या में रामलला का मंदिर नहीं चाहते थे। कौन लोग थे वे, जो गर्भगृह जहां आज शिलान्यास हुआ है, 1989 में वहां शिलान्यास न करके वहां से 200 मीटर दूर कह रहे थे कि यहां शिलान्यास करेंगे। कह रहे थे कि विवादित परिसर में कुछ नहीं होना है।’

राम के नाम पर बांटने की कोशिश गलत

कोरोना वायरस की वजह से प्रोटोकॉल को देखते हुए सभी को नहीं बुलाया जा सके। बाकी इस कार्यक्रम का लाइव प्रसारण भी किया गया। राम सबके हैं, राम के काम में सभी को सहभागी भी बनना चाहिए। राम के नाम पर बांटने का कुत्सित प्रयास नहीं करना चाहिए। हमने राम के नाम पर राजनीति नहीं की है। हम जिस निष्ठा के साथ 1984 में जुड़े थे, उसी निष्ठा से 2020 में भी जुड़े हुए हैं।

Exit mobile version