पटना। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को बिहार विधानसभा के दूसरे चरण के चुनाव से पहले समस्तीपुर में जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान पीएम मोदी ने कांग्रेस और आरजेडी पर परिवारवाद को लेकर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के बीच इतनी संख्या में यहां लोगों का होना ये बता रहा है कि 10 नवंबर को नतीजे का होने वाले हैं।
पीएम मोदी ने कहा कोरोना की बंदिशों के बीच भी इतनी भारी संख्या में आना, ये आपका जोश और उत्साह साफ-साफ बता रहा है कि नतीजे क्या होने वाले हैं? यहां हर कोने में विजय का विश्वास है, उमंग है, उत्साह है और बिहार के उज्ज्वल भविष्य का संकल्प मैं देख रहा हूं। आज अगर हर आंकलन, हर सर्वे एनडीए की जीत का दावा कर रहा है। तो उसके पीछे ठोस और मजबूत कारण है। आज एनडीए की फिर से सरकार हमारी माताएं-बहनें बना रही हैं जिनको हमारी सरकार, नीतीश सरकार ने सुविधाओं और अवसरों से जोड़ा है।
यूपी-बिहार से गुजरने वाली कई ट्रेनों का आज से बदला नंबर और समय, देखें लिस्ट
पीएम मोदी ने कहा कि वो जीविका दीदियां जो आज आत्मनिर्भर परिवार और आत्मनिर्भर बिहार की प्रेरणा बन रही हैं, वह एनडीए को ताकत दे रही हैं। घर-घर, स्कूल-स्कूल बने शौचालयों ने जिन बहनों-बेटियों को गरिमा दी। अंधेरे के इंतज़ार से मुक्ति दी, वह एनडीए की सरकार बना रही हैं। जिन बहनों को पीने के पानी के संघर्ष से मुक्ति मिली वह एनडीए के पक्ष में वोट डाल रही हैं। जीवन भर धुएं में उलझती उन बहनों का वोट एनडीए के लिए है, जिनके घर में उज्जवला का सिलेंडर पहुंचा है।
बिहार के बेटे-बेटियां, जिन्हें आज मुद्रा लोन मिल रहा है, बैंकों ने जिनके लिए दरवाजे खोल दिए हैं, जिन्हें आईआईटी-आईआईएम ओर एम्स मिल रहा है। वह आज अपने उज्ज्वल भविष्य के लिए एनडीए पर भरोसा कर रहे हैं। पीएम मोदी ने कहा आज देश में एक तरफ लोकतंत्र के लिए पूर्ण रूप से समर्पित, एनडीए का गठबंधन है। तो वहीं दूसरी तरफ अपने निहित स्वार्थ को समर्पित पारिवारिक गठबंधन हैं।
पीएम मोदी ने विपक्ष के परिवारवाद पर किया बड़ा हमला?
पीएम मोदी ने कहा, सिर्फ और सिर्फ अपने-अपने परिवार के लिए काम कर रही इन पारिवारिक पार्टियों ने आपको क्या दिया? बड़े-बड़े बंगले बने, तो किसके बने? महल बने, तो किसके बने? बड़ी-बड़ी करोड़ों की गाड़ियां आईं, गाड़ियों का काफिला बना, तो किसका बना? पीएम मोदी ने कहा, एनडीए का मंत्र है सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास। एनडीए सरकार का निरंतर ये प्रयास रहा है कि कोई व्यक्ति, कोई भी क्षेत्र विकास के लाभ से छूट न जाए। सुविधा, सम्मान और सुअवसर में किसी के साथ भी कोई भेद नहीं होना चाहिए। यही तो सुशासन का भी लक्ष्य है।