Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

राहुल-प्रियंका की गिरफ्तारी पर तेजस्वी ने कहा- लोगों की आवाज को दबाया नहीं जा सकता

Bihar Assembly Elections

Bihar Assembly Elections

हाथरस गैंगरेप पीड़िता के परिवार से मिलने जा रहे कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा को एक्सप्रेस वे पर ही रोक लिया गया। नोएडा पुलिस की ओर से कहा गया कि हमने राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को हिरासत में ले लिया है। इस दौरान राहुल की पुलिस अफसर से बहस भी हुई।

इस गिरफ्तारी को लेकर राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि लोगों की आवाज को चुप या दबाया नहीं जा सकता। हम गिरफ्तारी की निंदा करते हैं।

राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर राहुल गांधी और प्रियंका गांधी की गिरफ्तारी पर नाराजगी जाहिर की और कहा कि दमनकारी शासन द्वारा सत्ता के हर अंधाधुंध दुरुपयोग का विरोध करना विपक्षी दलों का कर्तव्य और लोकतांत्रिक अधिकार है!

मायावती का दामन छोड़ पुत्र समेत भाजपा में शामिल हुए बसपा के कद्दावर नेता

लोगों की आवाज और इच्छा को चुप या दबाया नहीं जा सकेगा! हम राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा की गिरफ्तारी की निंदा करते हैं।

इसी बीच आज गुरुवार को उत्तर प्रदेश पुलिस की ओर से नोएडा के पास से ही एक्सप्रेस-वे पर राहुल गांधी के मार्च को रोक लिया गया।

Exit mobile version