हाथरस गैंगरेप पीड़िता के परिवार से मिलने जा रहे कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा को एक्सप्रेस वे पर ही रोक लिया गया। नोएडा पुलिस की ओर से कहा गया कि हमने राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को हिरासत में ले लिया है। इस दौरान राहुल की पुलिस अफसर से बहस भी हुई।
इस गिरफ्तारी को लेकर राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि लोगों की आवाज को चुप या दबाया नहीं जा सकता। हम गिरफ्तारी की निंदा करते हैं।
It is duty & democratic right of the Opposition parties to protest against every indiscriminate misuse of power by the oppressive regime!
Voice & will of the people cannot be silenced or suppressed!
We unequivocally condemn the arrest of Shri @RahulGandhi & Smt @priyankagandhi ji— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) October 1, 2020
राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर राहुल गांधी और प्रियंका गांधी की गिरफ्तारी पर नाराजगी जाहिर की और कहा कि दमनकारी शासन द्वारा सत्ता के हर अंधाधुंध दुरुपयोग का विरोध करना विपक्षी दलों का कर्तव्य और लोकतांत्रिक अधिकार है!
मायावती का दामन छोड़ पुत्र समेत भाजपा में शामिल हुए बसपा के कद्दावर नेता
लोगों की आवाज और इच्छा को चुप या दबाया नहीं जा सकेगा! हम राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा की गिरफ्तारी की निंदा करते हैं।
इसी बीच आज गुरुवार को उत्तर प्रदेश पुलिस की ओर से नोएडा के पास से ही एक्सप्रेस-वे पर राहुल गांधी के मार्च को रोक लिया गया।