Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

26 सितंबर को सूर्य कर रहा है इस खास नक्षत्र में प्रवेश, जानें क्या होगा जीवन पर इसका असर

surya

Surya

धर्म डेस्क। अधिक आश्विन शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि और शनिवार का दिन है | दशमी तिथि आज शाम 7 बजे तक रहेगी | साथ ही आज पूरा दिन पार कर देर रात 12 बजकर 29 मिनट पर सूर्यदेव हस्त नक्षत्र में प्रवेश करेंगे और 10 अक्टूबर को दोपहर 01 बजकर 35 मिनट तक यहीं पर रहेंगे। हस्त तेरहवां नक्षत्र है | ये नक्षत्र शुभ नक्षत्रों की श्रेणी में से एक है | इस दौरान किये गये सभी कार्यों का शुभ फल प्राप्त होता है।

हस्त नक्षत्र का अर्थ होता है- हाथ और इसी के अनुसार हस्त नक्षत्र का प्रतीक चिन्ह हमारी हथेली को माना जाता है, जो कि सीधे तौर पर हमारे भाग्य को दर्शाती है | हस्त नक्षत्र हमारे भाग्य को उज्ज्वल करने वाला है | हस्त नक्षत्र को हमारे जीवन में परिश्रम करने की क्षमता, विशेषकर कि हाथ की कला से किये जाने वाले कार्यों के साथ जोड़कर देखा जाता है | दरअसल कुछ-कुछ दिनों के अंतराल पर सूर्य एक नक्षत्र से दूसरे नक्षत्र में प्रवेश करते हैं, जिसका असर हम पृथ्वी पर रहने वाले लोगों पर भी पड़ता है। जिसकी चर्चा हम आगे करेंगे।

वहीं शाम 7 बजकर 26 मिनट तक रवि योग रहेगा | सूर्य के प्रभाव वाला ये योग बहुत ही प्रभावशाली है | इस योग में किये गये कार्य को कोई भी बिगाड़ नहीं सकता। बल्कि सब अच्छा ही अच्छा होता है। रवि योग व्यक्ति को अपने अंदर पॉजिटिविटी बढ़ाने में मदद करता है। इस दौरान किये गये कार्यों से सुख-समृद्धि और सफलता प्राप्त होती है। इस दौरान खरीददारी करना भी बड़ा ही शुभ होता है।

जिन लोगों का जन्म हस्त, चित्रा या स्वाति नक्षत्र में हुआ हो और जिन लोगों के नाम का पहला अक्षर प, ठ, र या त हो, उन लोगों को 10 अक्टूबर तक फायर, यानी अग्नि से संबंधित चीज़ों के साथ सावधानी पूर्वक काम करना चाहिए। साथ ही इलैक्ट्रिकल चीज़ों को भी संभलकर यूज़ करना चाहिए।

Exit mobile version