Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

स्मोकिंग डे पर कंगना बोली- कभी लगी थी सिगरेट की लत

kangana

kangana

मुंबई। आज (No Smoking Day) पर जानते हैं कंगना रनौत (Kangana Ranaut) की जिंदगी से जुड़ा यह किस्सा। कंगना रनौत (Kangana Ranaut) का कहना है कि अब वह किसी बुरी लत की गुलाम नहीं। उनके ऊपर सिर्फ उनकी मर्जी चलती है। हालांकि एक वक्त था जब उन्हें सिगरेट (Cigarette) की लत लग गई थी। कंगना नने एक बार बताया था कि कैसे सिगरेट (Cigarette) न मिलने पर वह बौखला जाती थीं। किसी भी तरह से जुगाड़ करती थीं। उन्होंने जब कभी-कभी जब सिगरेट (Cigarette) पीना शुरू किया था तो सोचा नहीं था कि वह इसकी आदी हो सकती हैं। हालांकि लोगों ने उनको चेतावनी दी थी लेकिन उन्हें लगता था कि इतनी बुरी चीज की आदत कैसे लग सकती है।

अंकिता लोखंडे की संगीत सेरेमनी में शामिल हुईं कंगना रनौत, जमकर मचाया धमाल

कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने बताया था, जब मैं 19 साल की थी तो वो लमहे फिल्म का शूट कर रही थी। मेरा जो कैरेक्टर था वो काफी ट्रामाटाइज्ड था। नर्वसनेस में स्मोक करती थी। मुझे आकर सिगरेट (Cigarette) दी जाती थी। लोग बोलते थे बचकर रहना तुम्हें आदत न लग जाए। मैं सोचती थी कि इतनी गंदी चीज की कैसे आदत लग जाती है। मतलब खांसी आती है, उल्टी आती है, चक्कर सा आने लगता है। 6-7 महीने शूट करते हुए गुजर गए, मुझे नहीं लगा कि कोई आदत पड़ी है। कभी दोस्त आ गए तो उनसे कभी-कभी सिगरेट ले लेती थी। फिर धीरे-धीरे अपना पैकेट रखना शुरू कर दिया। फिर धीरे-धीरे 10 से 12 सिगरेट।

बांकेबिहारी की शरण में पहुंची कंगना रनौत, बोलीं- मेरे साथ है श्रीकृष्ण का आशीर्वाद

कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने बताया, पेरेंट्स के सामने तो नहीं पी पाती थी। मगर एकदम से बौखला जाना। एकदम से लगता था पीना ही है। तो प्लॉटिंग, प्लानिंग करके, खिड़कियों से कूद जाना कैसे भी पीनी रहती थी। ऐसे लगता था कि किसी ने गुलाम ही बना लिया है। मुझे जब कोई चीज रूल करने लगती है तो विचलित होती हूं। फिर मैंने योगा सर से कहा कि जैसे किसी ने गुलाम बना लिया है। जो तलब आती है, इसके बाद ऐसी थकान सी होती है। जीवन में कोई चीज नहीं है जिसने मुझे ऐसे कंट्रोल किया हो। कंगना ने बताया था कि यह सिर्फ आपकी सोच है जिसने गुलाम बनाया है। आप त्याग को अपनाइए। आप किसी से भी कोई भी ताकत छीन सकते हो। कंगना ने बताया उन्होंने धीरे-धीरे स्मोकिंग छोड़ी। साथ ही ऐसे दोस्त और रिलेशन भी छोड़ दिए जो उनको नुकसान पहुंचा रहे थे।

Exit mobile version