Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती पर CM योगी ने किया नमन, अर्पित की पुष्पांजलि

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राजधानी लखनऊ में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती पर परिवर्तन चौक स्थित उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की।

इससे पहले सीएम ट्वीट कर कहा कि भारतीय स्वाधीनता संग्राम के महानायक, ‘आजाद हिन्द फौज’ के नेतृत्वकर्ता, ‘तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आजादी दूंगा’ जैसे अमर स्वाधीनता मंत्र के उद्घोषक, ‘नेताजी’ सुभाष चन्द्र बोस की जयंती ‘पराक्रम दिवस’ पर उन्हें कोटिश: नमन।

विधान सभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित ने महान क्रांतिकारी नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 124वीं जयंती के अवसर पर उन्हें याद करते हुए प्रदेशवासियों हार्दिक शुभकामनाएं दी है। अपने शुभमकामना संदेश में उन्होंने कहा कि नेताजी के जन्मदिन को पराक्रम दिवस के तौर पर मनाया जाता है।

BJP कार्यालय पहुंची अपर्णा यादव, बोलीं- इस पार्टी में होता है महिलाओं का सम्मान

भारतीय स्वाधीनता संग्राम में उनका कद बहुत बड़ा और योगदान सर्वोपरि है। ब्रिटिश शासन से खिलाफ आजाद हिंद फौज का नेतृत्व करते हुए उन्होनें लोगों को देश की आजादी के लिए लडऩे के लिए प्रेरित और प्रोत्साहित किया। विधान सभा में नेता प्रतिपक्ष राम गोविंद चौधरी ने भी इस अवसर पर प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं।

Exit mobile version