Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

चौधरी चरण सिंह की जयंती पर किसानों ने यूपी में गाजीपुर बॉर्डर पर किया हवन

किसानों ने यूपी में गाजीपुर बॉर्डर पर किया हवन havan at Ghazipur border in UP

किसानों ने यूपी में गाजीपुर बॉर्डर पर किया हवन

नई दिल्ली। केंद्र सरकार के नए कृषि कानून के खिलाफ गाजीपुर बार्डर पर धरना जारी है। धरने के 26 वें दिन किसानों ने आज पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की जयंती के अवसर पर हवन किया। गाज़ीपुर बॉर्डर पर कृषि कानूनों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करते हुए किसानों को आज 26 दिन है।

वहीं कृषि कानूनों के खिलाफ पंजाब के किसानों का सिंघु बॉर्डर पर आज 28वां दिन है। केंद्र सरकार ने किसान नेताओं को बातचीत के लिए जो न्योता भेजा था, उसका आज किसान जवाब देंगे। दिल्ली के सिंघु बॉर्डर पर आंदोलन कर रहे किसान नेताओं ने कहा कि हम 24 घंटे बात करने के लिए तैयार हैं, लेकिन सरकार बात नहीं करना चाहती, क्योंकि उनके मन में खोट है।

इफको प्लांट हादसा : सीएम योगी ने लिया संज्ञान, दिये जांच के आदेश

बता दें कि बीजेपी ने एक पोस्टर जारी कर बताया था कि पंजाब में न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) से किसान खुश हैं। इसमें खास बात है कि इस पोस्टर में एक खुशहाल किसान की तस्वीर भी लगाई गई थी, उसका नाम है हरप्रीत सिंह। अब वहीं किसान सिंघु बॉर्डर पर कृषि कानूनों के विरोध में धरने में बैठा गया है। हरप्रीत सिंह के पोस्टर को लेकर सोशल मीडिया में खूब बवाल मचा। इसके बाद पंजाब बीजेपी ने पोस्टर को अपने फेसबुक पेज से डिलीट कर दिया है।

वहीं हरप्रीत सिंह का कहना है कि पंजाब बीजेपी ने उनकी 6-7 साल पुरानी तस्वीर का इस्तेमाल अपने पोस्टर में किया है। उनका कहना है कि मुझसे बिना परमिशन लिए बीजेपी ने मेरी फोटो का इस्तेमाल किया है, जबकि मैं सिंघु बॉर्डर पर डटा हुआ हूं और नए कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहा हूं।

Exit mobile version