स्वातंत्रता संग्रामी की 138वीं जयंती पर मशहूर बॉलीवुड निर्माता संदीप सिंह (Sandeep Singh) ने उनकी बायोपिक की घोषणा कर दी है। देश की स्वतंत्रता की लड़ाई में विनायक दामोदर सावरकर (Vinayak Damodar Savarkar) के योगदान को लेकर लोग तरह तरह की बातें करते हैं। जहां देश का एक तबका उन्हें महान क्रांतिकारी मानता हैं वहीं दूसरे पक्ष के लोग उनके योगदान पर प्रश्न उठाते रहे हैं। तो अब संदीप सिंह इस फिल्म के माध्यम से सावरकर के बारें में बहुत कुछ बताना चाहते हैं। बता दे उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से इस फिल्म का फ़र्स्ट लुक भी शेयर कर दिया हैं। फिल्म के पोस्टर को शेयर करते हुए संदीप ने एक कैप्शन भी शेयर किया हैं। कैप्शन में संदीप लिखते हैं, ‘आज़ादी के इतिहास की पूरी बात अभी जानना बाक़ी है। मिलिए, स्वतंत्रवीर सावरकार से बहुत जल्द।’
अनिरुद्ध दवे ने कोरोना से जंग जीती, 29 दिन में जीती जंग
संदीप कैप्शन में आगे लिखते हैं कि वीर सावरकर को जहां पूज्य माना जाता है, वहीं आलोचना भी होती है। आज भले ही उन्हें ध्रुवीकरण से जोड़ दिया गया है, लेकिन यह इसलिए, क्योंकि लोग उनके बारे में अधिक नहीं जानते हैं। इस बात से कोई इनकार नहीं कर सकता कि स्वतंत्रता के संघर्ष में उनका अहम हिस्सा था और उनके जीवन और यात्रा में झांकने की हमारी कोशिश है। वीर सावरकर पर आधारित इस फ़िल्म के निर्देशक महेश मांजर होंगें। फ़िल्म के लेखन का कार्य महेश मांजरेकर और ऋषि विरमानी ने किया है। फिलहाल फिल्म के कलाकारों को लेकर के कोई एलान नहीं किया गया हैं।